ATM FRAUD:एटीएम कार्ड बदलकर बुधवारी बाजार एसबीआई एटीएम में 2 लाख रुपये की धोखाधड़ीं  कोरबा पुलिस की नाकेबंदी से गिरफ्त में आये अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 आरोपी

- Advertisement -
 पकड़े गए आरोपियों से 47 नग पुराना एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये नगदी किया गया जप्त।
 कोरबा पुलिस की सक्रियता से घटना के महज तीन घंटे  के भीतर पकड़ा गया एटीएम फ़्रॉड गिरोह
कोरबा@M4S:कोरबा में बालको के रिटायर्ड कर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख रुपयों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा,पकड़े गए आरोपियों से 47 नग पुराना एटीएम कार्ड, दो लाख रुपये नगदी ज़ब्त किया है,कोरबा पुलिस की सक्रियता से घटना के महज तीन घंटे  के भीतर पकड़ा गया एटीएम फ़्रॉड गिरोह दो सदस्य, ये दो शातिर ठग है जो अलग अलग राज्यों के ए टी एम के बाहर रेकी कर ऐसे अनपढ़ अनजान लोगो की मदद के बहाने ए टी एम बदल कर लाखो रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुकी है,पकड़े गए आरोपियों के नाम शाहीद खान और विक्रम गोदारा उर्फ संदीप है। दोनों हरियाणा के निवासी हैं और अंतर्राज्यीय ठग गिरोह से ताल्लुक रखते है। हरियाणा से दोनों आरोपी ठगी की घटना को अंजाम देने कोरबा आए हुए थे और सोमवार को  बुधवारी बाज़ार स्थित एटीएम में बालको के रिटायर्ड कर्मी आशीष कांत का  एटीएम बदलकर दो लाख रुपयों का चूना लगाया था।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग रहे थे जिनमें से एक आरोपी को कटघोरा पुलिस ने पकड़ा जबकि दूसरा बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम गुरसिया में पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान आरोपियों से दिल्ली के साथ ही उसके आस पास के ईलाकों और अंबिकापुर में लाखों की ठगी होने की बात सामने आई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 47 नग एटीएम कार्ड सहित ठगे हुए दो लाख रुपए बरामद कर लिए है,पुलिस की पकड़ में आए शातिर ठग,दौड़ाकर दबोचा पुलिस ने,सीसीटीवी कैमरे  में कैद हुई तस्वीर,
प्रार्थी के नाम पर ICICI बैंक टीपी नगर कोरबा में खाता है। उक्त खाते में प्लेटिनम डेबिट कार्ड आवंटित हुआ है। अपने निजी कार्य हेतु रकम की आवश्यकता होने पर दिनांक 11.09.2023 को सुबह करीब 10:00 बजे में बुधवारी बाजार कोरबा स्थित एसबीआई एटीएम में रकम आहरण करने गया था। एटीएम में रकम आहरण करने के लिये जैसे ही मैने अपना एटीएम कार्ड मशीन मे डाला, उसके बाद एटीएम मशीन में कुछ एरर आ गया तथा मेरे द्वारा दिए गए कमाण्ड को नही ले रहा था, उसी समय एक लड़का एटीएम कक्ष में आया, जो हल्का स्काई सफेद रंग का टी शर्ट पहना था टी शर्ट में adidas लिखा था उसने प्रार्थी को बोला कि आपके कार्ड में कोई गडबडी हो गई होगी मैं अपना कार्ड डालकर देखता हूँ कहकर प्रार्थी के एटीएम कार्ड उसने मशीन से निकाला और अपना कार्ड डालकर देखा किन्तु उसमें भी एरर बताने लगा फिर वह लड़का प्रार्थी के एटीएम कार्ड को लौटाते हुए एक कार्ड दिया और चला गया। कुछ देर में प्रार्थी के मोबाईल पर 100000 /- आहरण हो जाने का मैसेज आया तब तत्काल बैंक प्रबंधन को फोन कर अपना कार्ड ब्लॉक करने हेतु सूचना दिया इसी दौरान पुनः 100000/- खाते से आहरण हो गया। फिर प्रार्थी को एहसास हुआ कि बुधवारी एटीएम में मिला लड़का उनकी मदद करने के बहाने छलपूर्वक एटीएम कार्ड को बदलकर अपना कार्ड दे दिया और प्रार्थी के एटीएम कार्ड से दो लाख रूपये  आहरण कर धोखाधड़ी किया है।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सी एस ई बी पुलिस सहायता केंद्र में दर्ज की गई,  घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध आरोपियों की पहचान तत्परता से किया गया एवं टीम के द्वारा कोरबा जिले के सम्पूर्ण थाना / चौकी क्षेत्र में नाकेबंदी कराया गया तथा संदिग्धों का फोटोग्राफ विभागीय तौर पर प्रसारित किया गया,चेकिंग के दौरान पुलिस थाना कटघोरा क्षेत्र में निरीक्षक अश्वनी राठौर,ठगी करने के प्रयास में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास एक आरोपी विक्रम उर्फ संदीप जाट को पकड़ा गया, जिनके अन्य साथियों की पतासाजी के दौरान दुसरा आरोपी शाहिद खान को बस से लुकछिप कर भागने के दौरान ग्राम बरीदखार गुरसिया थाना बांगो क्षेत्र में यातायात पुलिस चेकिंग पार्टी ने पकड़ लिया,पुलिस पूछताछ में कई राज्यों में ए टी एम बदल कर ठगी के मामले में अपराध दर्ज है,25 प्रतिशत कमीशन पर काम करने की बात पुलिस पूछताछ में सामने आई है,जेल से छूटने के बाद फिर से अपने पुराने ठगी की वारदात को अंजाम देने में लगे थे।
पुलिस की मुस्तैदी से दो ठग गिरोह के सदस्य पकडे गए,इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त पुलिस टीम में साइबर सेल,सीएसईबी पुलिस, सिविल लाईन रामपुर,कटघोरा थाना और  यातायात पुलिस की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!