ASTROLOGY TIPS:तिजोरी में रख लें बस ये एक चीज, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तिजोरी में तुलसी का केवल एक पत्ता रखने के क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है। यही कारण है कि हर हिंदू धर्म के अनुयायियों के घर में तुलसी का पौधा मुख्य रूप से पाया जाता है। तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास माना गया है। धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी के बहुत-से वैज्ञानिक लाभ भी हैं।

इस दिशा में रखें तुलसी का पत्ता

तुलसी के पत्ते को तिजोरी या फिर घर की पूर्व दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है। साथ ही व्यक्ति के लिए आय के नए रास्ते खुलते हैं और धन का आगमन भी होता है।

मिलते हैं ये लाभ

तुलसी का पत्ता तिजोरी में रखने से व्यक्ति को वास्तु दोष से छुटकारा मिल सकता है, जिससे घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। घर की तिजोरी में तुलसी का पत्ता रखने से व्यक्ति को नजर दोष से भी मुक्ति मिल सकती है। वहीं, अगर आपको कार्यक्षेत्र में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप तिजोरी में लाल रंग के कपड़े में तुलसी का पत्ता लपेटकर रख सकते हैं। इससे जल्द ही आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

दूर होगी पैसों की तंगी

ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इस उपाय को करने से व्यक्ति की धन संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं। अगर आप लंबे समय से  कर्ज की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए तिजोरी में मां लक्ष्मी की तस्वीर के साथ-साथ एक लाल रंग के कपड़े में तुलसी का पत्ता रखें। इस उपाय को करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!