कोरबा@M4S:भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एन.एस.डी.सी.) के साथ मिलकर 01 मार्च 2023 दिन बुधवार को कोरबा के आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कोसाबाड़ी कोरबा में रोजगार मेले का आयोजन किया । इस रोजगार मेले में बेरोजगार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय व स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान किया गया । इस रोजगार मेंले में 800 से अधिक युवाओं ने भाग लिया । जिसमें 325 प्रतिभागियों को रोजगार प्रदान किया गया । इस रोजगार मेले में 20 से अधिक राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की कंपनियां आ रही है। इसमें मुख्य रूप से क्वेश कार्प लिमिटेड, विशाल मेगामार्ट, आदित्य बिरला, होण्डा जैसीे राष्ट्रीय ब्रांड्स है जो ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पैठ बड़ा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर भाग लेने वाली कंपनियों में त्वरित निदान माइक्रो फायनेंस, रेडमून क्लब, सुर्योदय माइक्रो फायनेंस , यूनिक इन्टरनेशनल स्कूल, टी वाय इलेक्ट्रीकल, के जी एन, फूड मामा, सीटी डेंटल केयर नवकिसान बायोप्लांट, चैतन्य , समृद्ध किसान बायो प्लांट, प्रमुख है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर यह कंपनियां 6 हजार से 50 हजार रूपए तक मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला रोजगार अधिकारी श्री जे. पी. खांडे जी मौजूद रहे।
आईसेक्ट के निद्रेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी के अनुसार, इस तरह के रोजगार मेले ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में बेरोजगारों व प्रशिक्षित युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं जहां से उनके रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के लिए पूरे देश में काम हो रहा है। परंतु इन प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना भी लक्ष्य होना चाहिए। इसी उद्देश्य से आईसेक्ट ने यह पहल की है और आईसेक्ट-एनएसडीसी रोजगार मेंला इस प्रयास का प्रारंभिक चरण है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात़, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिसा, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ व पंजाब में भी यह रोजगार मेले आयोजित हो रहे है। मेलों के बारे में अन्य जानकारी ूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूू पर देखी जा सकती है।