दीपका से राजेश साहू की रिपोर्ट
कोरबा@M4S:दीपका में राजस्व शिविर में 2 लाख रुपये वसूले, दीपका नगर पालिका परिषद ने भी कर के रूप में 50 हजार वसूले। कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका में शासन के मंशानुरूप जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार परिवर्तित (डायवर्शन) भूमि लगान वसूली हेतु एस डी एम कटघोरा के संज्ञान एवं तहसीलदार के आदेशानुसार उप तहसील दीपका में नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी की अगुवाई में बजरंग चौक दीपका में राजस्व वसूली शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे 50 बकायेदारों से लगभग 2 लाख की वसूली राजस्व विभाग ने शिविर के माध्यम से वसूल किए, जिसमें सभी हलके के पटवारी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे ।सभी बकायादारों को पूर्व में सूचित कर मुनादी करा दी गयी थी । वही नगर पालिका के कर्मचारियों ने समेकित कर, जलकर एवं संपत्ति कर के रूप में लगभग 50 हजार की रिकवरी किए, राजस्व प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आकर लोग अपना पैसे स्वेच्छा से आकर जमा कर रहे है । स्वच्छता रथ के माध्यम से शहर में शिविर लगाने की सूचना आम जनता को दी गई थी जिसमें लोगों का अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है। शासन को चाहिए कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाए ताकी शासन के राजस्व में वृद्धि हो।
दीपका: राजस्व शिविर में 2 लाख रुपये की हुई वसूली
- Advertisement -