NKH के नि:शुल्क कैम्प में सैंकड़ों लोगों ने कराई मोटापा व हर्निया की जांच

- Advertisement -

रामकृष्ण केयर के डायरेक्टर डॉ.संदीप दवे ने दिया परामर्श

*कोरबा*। स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध रामकृष्ण केयर रायपुर के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे 14 व 15 मार्च को एनकेएच कोरबा द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में अपनी सेवाएं देने पहुंचे हैं। शिविर के प्रथम दिवस 14 मार्च को न्यू कोरबा हॉस्पिटल एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से बेरियाट्रिक (मोटापा) सर्जरी स्क्रीनिंग कैम्प एवं हर्निया ओपीडी के नि:शुल्क जांच शिविर में सैंकड़ों लोगों ने जांच व परामर्श का लाभ लिया। शिविर में मोटापा के 320 एवं हार्निया के लगभग 205 मरीजों ने अपनी जांच कराई। अधिकांश मरीजों को शिविर में ही सलाह के अलावा डाइट चार्ट उपलब्ध कराया गया। शिविर में न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 11 चिकित्सकों के अलावा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के ख्यातिलब्ध लेप्रो सर्जन डॉक्टर संदीप दवे (एम.एस.), डॉ. जव्वाद नकवी , डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. अजीत मिश्रा (एमएस एमसीएच) जीआई सर्जन ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने नि:शुल्क जांच शिविर में मोटापा एवं मोटापे से जुड़ी अन्य व्याधियों से पीड़ित व्यक्ति की संपूर्ण जांच कर समाधान किया। डॉ. संदीप दवे ने बताया कि व्यक्ति यदि मोटापे से ग्रसित है और डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर, हाइपरटेंशन, जोड़ों में दर्द, पीठ का दर्द, थायराइड की समस्या, ह्रदय रोग, स्लीप एपेनिया है, तो उसे तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि बेरियाट्रिक (मोटापा) का हमारा पहला कैंप है और इसकी शुरुआत हम कोरबा से ही किए हैं जो हर महीने जारी रहेगा । जिसमें चिकित्सक एवं पूरी टीम मौजूद रहेगी।
पत्रकारो द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में डॉक्टर दवे ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है और ना ही सभी को मास्क लगाने की आवश्यकता हैं जिन्हें सर्दी खांसी है वह मांस अवश्य पहनें क्योंकि इससे इंफेक्शन फैल सकते हैं डॉक्टर दवे ने ने आगे कहा कि जेनेरिक दवाइयां कारगर नहीं है उनकी गुणवत्ता पर हमारा विश्वास नहीं है लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोटापा बहुत सी बीमारियों की जड़ होती है मोटापा से बचने के लिए खानपान के साथ शारीरिक मेहनत आवश्यक, जिससे शरीर में कैलोरी कम हो सके और मोटापा नियंत्रण रहे उन्होंने कहा कि हमें कम से कम आधे से एक घंटा प्रतिदिन साइकिल चलाने की आदत डालनी चाहिए।पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ.जी.एल वाधवानी, डॉ.संदीप दवे , डॉ. जव्वाद नकवी , डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. एस.पालीवाल एवं न्यू कोरबा हॉस्पिटल के डायरेक्टर एस.चंदानी भी शिविर में उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!