कोयला मंत्रालय के विशेष सचिव अनिल कुमार जैन ने दीपका और गेवरा खदान का किया निरिक्षण 

- Advertisement -


कोरबा@M4S: कोयला मंत्रालय के विशेष सचिव अनिल कुमार जैन अपने दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे,एस ई सी एल की दीपका खदान का पहले निरिक्षीण किया,फिर एशिया की सबसे बड़ी गेवरा  खुली कोयला खदान का जायज़ा लिया,विशेष सचिव ने अधिकारियों से कोयला उत्पादन,परिवाहन,विस्तार  के संबंध में जानकारी ली, अधिकारियों को दिए कोयला उत्पादन  बढ़ाने के निर्देश,एस ई सी एल के सभी जी एम की बैठक ली,एस ई सी एल बिलासपुर मुख्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी  मिलिंद चाचनडे ने मिडिया से चर्चा में बताया की कोयला मंत्रालय के विशेष सचिव का  दो दिवसीय दौरा खदानों के विस्तार और कोयला उत्पादन बढ़ाने पर फोकस,देश की ऊर्जा जरुरत को पूरा करता है,पॉवर प्लांटों को पर्याप्त कोयला आपूर्ति नहीं करने के सवाल पर कहा की उत्पादन तो हो रहा,उत्पादन और परिवाहन पर कोयला आपूर्ति निर्भर करती है,३१ मार्च से पहले एस ई सी एल अपना कोयला उत्खनन का टारगेट पूरा कर लेगा,गुरुवार को विशेष सचिव अनिल कुमार जैन कुसमुंडा खदान का निरिक्षण करने के बात बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!