नई दिल्ली(एजेंसी):लगातार दूसरे दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विमानों में बम की खबर आई। इंटरनेट से आए इस कॉल के बाद एयरपोर्ट अथॅारिटी ने दोनों ही विमान को रुकवा कर बम की तलाशी ली जा रही है। इन विमानों में 4 सांसद भी सवार थे। दोनों में 300 से ज्यादा यात्री हैं।
सुबह 10.04 बजे एयरपोर्ट के गुड़गांव स्थिति कॉलसेंटर में इंटरनेट के माध्यम से कॉल आई। यह कॉल 0214337600 नंबर से किया गया। इसमें कहा गया कि दो विमानों में बम रखा है। एक विमान RA206 जो दिल्ली से नेपाल जा रहा था, जबकि दूसरा विमान एयरइंडिया का AI075 जो दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहा था, के लिए कॉल आया। इस कॉल के बाद एयरपोर्ट अथॅारिटी ने एयर इंडिया के दानों विमानों को तत्काल खाली करा लिया। सभी यात्रियों को नीचे उतार लिया गया। एक विमान दिल्ली से नेपाल जा रहा था जिसे 11 बजे उड़ान भरना था, वहीं दूसरा विमान दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाला था जिसे 11.30 बजे उड़ान भरना था।
कॉलर ने अपना नाम अभिषेक सिंह और सीबीआई ऑफिस से बताया। इस सूचना के बाद ही सीआईएसएफ सघन तलाशी शुरू की। खबरों के मुताबिक जब जांच का काम पूरा हो जाएगा तभी विमान को उड़ाने की हरी झंडी दी जाएगी। गौरतलब हो कि कल भी ऐसी ही एक कॉल आई थी जिसके बाद विमान को खाली कराकर सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि कल भी सूचना गलत निकली।