बाल दुर्व्यापार मुक्त भारत राष्ट्रव्यापी अभियान संयुक्त अभियान है: ओमप्रकाश
कोरबा@M4S:बाल दुर्व्यापार मुक्त भारत राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत कोरबा में सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के सहयोग से आदर्श नवयुवक मंडल कोरबा द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजलि भवन में एक जन संवाद का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउन्डेशन के डायरेक्टर व छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि देश मे 1लाख से ज्यादा बच्चे बाल व्यापार, 5 करोड़ बच्चे बालमजदूरी के शिकार है , बाल दुर्व्यापार, बाल मजदूरी, बाल शोषण को रोकने न्यायपालिका, जनप्रतिनिधि, सिविल सोसायटी,मिडिया व आमजनों का यह एक संयुक्त अभियान है ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि व जूरी कमेटी के सदस्य के रूप में उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायधीश सीमा जगदल्ला, बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मधु पांडे, चाइल्ड लाईन डायरेक्टर डिक्सन मसीह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं गाइड गणेशी सोनकर, मिडिया व बाल कल्याण समिति सदस्य दीपक साहू,श्रम विभाग से मंजुलता मंचस्थ थे। डीएसपी करियारे ने कहा कि पुलिस की आंख नाक कान हमारी जनता है जनता को बाल शोषण के प्रति जागरूक होना होगा, किशोरावस्था में दिल व दिमाग से निर्णय नहीं लेते इस पर परिवार व समाज को सजग रहने की आवश्यकता है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायधीश सीमा जगदल्ला ने कहा कि बाल दुर्व्यापार एक अपराध है, विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क सहयोग प्रदान करेगा । जन संवाद को जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत,डिक्सन मसीह, मधु पांडे, मंजुलता , दीपक साहू ने भी अपने विचार रखे । मंचस्थ जूरी सदस्यों ने यहां उपस्थित बच्चों को उनकी समस्याओ से संबंधित विभिन्न सवालों के उत्तर भी दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया, आदर्श नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हेमंत साहू ने स्वागत भाषण का पठन किया, कार्यक्रम का सफल संचालन आदर्श नवयुवक मंडल कोरबा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमरनाथ साहू ने किया ।
कार्यक्रम में अम्बीश प्रधान,पूर्णिमा भट्टाचार्य,नितीन सिंह, राजेश मिश्रा, विलास निर्मलकर, वाई के तिवारी, राकेश वर्मा, भीष्म पांडे, भास्कर श्रीवास, अनिता साहू, चन्द्रलेखा,संतोष रात्रे, लक्ष्मी , ललिता श्रीवास, कौशिल्या नागे, बबितादिवान, आदि प्रमुखजनो के अलावा बड़ी संख्या में महिलाए, स्कूल कालेज के छात्र छात्राएँ, पंचायत प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संगठनों से जुड़े लोग सम्मिलित हुए ।