पामगढ़@M4S : पामगढ़ जनपद पंचायत के सचिवों ने एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें सचिव की मृत्यु हो जाती है तो पूरा सचिव परिवार उन्हें आर्थिक रूप से मदद करता है। जो धनराशि शोकाकुल परिवार के काम आ सके ऐसा ही आज पामगढ़ से लगे चंडीपारा में भी देखने को मिली यहां पंचायत सचिव चितरंजन सुल्तानिया की मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को 83000 की राशि भेंट स्वरूप दी गई ।
चितरंजन सुल्तानिया काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बहुत इलाज के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं आया और 25 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई। जिस पर सचिवों ने मिलकर उनके परिवार वालों को धन राशि भेंट की। उन्होंने बताया कि यह परंपरा काफी दिनों से चली आ रही है जिसे हम सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं। मंगलवार को दिवंगत चितरंजन का दसगात्र कार्यक्रम था जिसमें हमने उनकी पत्नी को यह राशि भेंट की ताकि उनके परिवार वालों को थोड़ी मदद मिल सके।
जिला जांजगीर चांपा ब्यूरो से
बसंत खरे की रिपोर्ट
9827955416