टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में मेंटेनेंस-2 विभाग ने फ्यूल मैनेजमेंट को हराकर पॉवर कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया एचटीपीएस के हसदेव खेल परिसर में अंतरविभागीय क्रिकेट मैच खेला गया

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के हसदेव खेल परिसर में अंतर विभागीय फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ‘‘पॉवर कप’’ का आयोजन किया गया। 10 दिवसीय इस प्रतियोगिता में विद्युत संयंत्र के मेंटेनेंस-2 विभाग ने फ्यूल मैनेजमेंट विभाग को 24 रन से पछाड़ते हुए जीत दर्ज की। मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव ने विजयी टीम को बधाई देते हुए खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजनों की प्रशंसा की।
पॉवर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार शाम को मेंटेनेंस-2 एवं फ्यूल मैनेजमेंट टीम के बीच खेला गया। मेंटेनेंस-2 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मेंटेनेंस-2 को ओर से सतीश ध्रुव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए और टीम का स्कोर निर्धारित 12 ओवर में 102 रन पंहुचा दिया। 103 रनों का पीछा करने उतरी फ्यूल मैनेजमेंट टीम को पहले ही ओवर में मेंटेनेंस-2 के गेंदबाज बीरेंद्र कुमार ने झटका दिया और प्रमुख बल्लेबाज़ सौरभ रावटे को आउट कर दिया। इसके बाद सुनील मुलेठी और सुभाष ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 19 और 15 रनों का योगदान दिया। फिर मेंटेनेंस-2 के गेंदबाज हर्षल विश्वकर्मा ने 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए और फ्यूल मैनेजमेंट टीम के बल्लेबाजी का क्रम तोड़ दिया। फ्यूल मैनेजमेंट टीम ने निर्धारित 12 ओवर में कुल 78 रन ही जोड़ पाई। इस तरह मेंटेनेंस-2 टीम ने 24 रन से जीत दर्ज कर पॉवर कप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद, कोरबा-पश्चिम द्वारा “पावर कप“ क्रिकेट प्रतियोगिता 16 से 25 मई तक आयोजित की गई। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले लीग मैच खेले गए। अंकों के आधार पर इनमें से चार टीम ने अगले दौर में अपनी जगह बनाई। बीते शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मेंटेनेंस-2 और ऑपरेशन-3 के मध्य खेला गया। इसमें मेंटेनेंस-2 ने जीत हासिल की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच मेंटेनेंस-1 और फ्यूल मैनेजमेंट के बीच खेला गया। यह मैच फ्यूल मैनेजमेंट ने जीत लिया। मेंटेनेंस-2 और फ्यूल मैनेजमेंट टीम ने फाइनल मुकाबले में जगह बना ली।


समापन समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके. स्वैन, एमके. गुप्ता और केएनबी. राव के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंटकर व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। मैन ऑफ़ दा मैच सतीश ध्रुव, टूर्नामेंट के सर्वश्रेठ बल्लेबाज सौरभ रावटे, सर्वश्रेठ गेंदबाज अखिलेश साव, सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर अमन किशोर को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद कोरबा पश्चिम के सचिव सतीश बरड़िया ने अतिथियों एवं खेल आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए आभार जताया। समारोह में अधीक्षण अभियंता डीके राठौर, नरेंद्र उइके, मनोज जायसवाल एवं प्रमोद बघेल उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!