कोयला के मलबे में दबकर दो की मौत खदान में घुसकर कोयला चुराने के दौरान हुई घटना

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले के एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) गेवरा कोयला खदान में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। हरदी बाजार मुडापार बाजार के रहने वाले तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसे थे, जिसमें से दो युवकों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान साहिल धनवार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। एसईसीएल के पीआरओ डॉ. सनिश चंद्र ने बताया कि स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदीबाजार मुड़पार बाजार के रहने वाले तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए खदान बाउंड्री एरिया में बिना अनुमति के घुसे थे। खदान की बाउंड्री में कुछ कोयला रह जाता है, यह दीवार 15-20 फीट तक ऊंची होती है। संभावित है कि इस स्थान से कोयला चोरी करते समय कोयले की परत भसक गई होगी और गिर जाने से दुर्घटना हुई हो। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि युवक बिना अनुमति सुरक्षा और माइंस सिक्युरिटी पाइंट से बचते हुए दाखिल हुए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोयला चोरी की वारदातें आज भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मामले में पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर जमा हो गए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!