- Advertisement -
जयपुर(एजेंसी): सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति को छोड़ दिया। मगर मामला यही नहीं थमा। इससे खफा पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की और दावा किया कि उसने डमी व्यक्ति के सहारे परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसे सरकारी नौकरी मिली। पति की शिकायत के बाद पत्नी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला राजस्थान के कोटा जिले का है।
2019 में निकली थी नौकरी
पति मनीष मीणा ने दावा किया कि 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से ग्रुप-डी की नौकरी निकली थी। उसकी पत्नी सपना मीणा ने भी नौकरी का आवेदन किया था। पत्नी ने डमी अभ्यर्थी के तौर पर एक लड़की को परीक्षा में बैठाया। इसमें उसकी मदद रेलवे में तैनात उसके रिश्तेदार ने की।इसकी मदद से वेरिफिकेशन और मेडिकल करवाया गया। 15 लाख रुपये में पूरा मामला सेट किया गया था। मैंने जमीन पर कर्ज लेकर यह रकम अदा की। आवेदन के वक्त साइन, फोटो और फिंगर मिक्सिंग करके लगाए गए थे। परीक्षा का आयोजन 2023 में किया गया था।
कोटा में तैनात है पत्नी
मनीष ने बताया कि मौजूदा समय में सपना कोटा डीआरएम कार्यालय में तैनात है। नौकरी मिलने के बाद वह 25 अप्रैल 2023 को हरियाणा के सिरसा गई थी। यहां उसकी ट्रेनिंग हुई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसकी पहली तैनाती बीकानेर में रही। मगर पिछले साल सपना ने अपना तबादला कोटा डिवीजन में करवा लिया।
पति ने की बर्खास्त करने की मांग
पति की शिकायत पर पत्नी को सस्पेंड कर दिया गया है। पति मनीष का कहना है कि पूरे प्रकरण में रेलवे के कई अधिकारी शामिल हैं। फर्जीवाड़े की शिकायत विजिलेंस, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक, भीमगंजमंडी थाना और डीआरएम कोटा के पास कर चुका हूं। मगर अभी तक पत्नी को बर्खास्त नहीं किया गया है।
कमेटी ने भेजी अपनी रिपोर्ट
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है। अभी इसकी जांच चल रही है। शिकायत की जांच एक कमेटी कर रही है। इस कमेटी में इंस्पेक्टर राघवेंद्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर और एक डिपार्टमेंटल इंस्पेक्टर शामिल है। इंस्पेक्टर राघवेंद्र ने कहा कि हमने रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दी है।