- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान लेकर आया है, वह जल्दी शांत नहीं होने वाला है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का ऑडियंस एक लंबे समय से इंतजार कर रही थी। इस मूवी के आने से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग की टिकट धड़ाधड़ बिकी और रिलीज से पहले ही मेकर्स की झोली में 50 करोड़ रुपए आ गए।
सुकुमार के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं को मिलाकर 172 करोड़ से खाता खोला। इस कमाई के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने पैन इंडिया रिलीज फिल्मों जैसे केजीएफ 2, कल्कि 2898 एडी और RRR को पीछे छोड़ दिया। आम तौर पर साउथ की फिल्में हिंदी में ठीकठाक ओपनिंग करती हैं, लेकिन पुष्पा 2 के साथ उल्टा हुआ है। अल्लू अर्जुन-फहाद फासिल ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही हिंदी बेल्ट की इन बड़ी 7 फिल्मों को रौंद दिया है।
पुष्पा 2 की हिंदी भाषा में पहले दिन हुई कितनी कमाई?
अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा के बड़े स्टार हैं, ये सभी जानते हैं। पुष्पा 2 को तेलुगु में एक अच्छी ओपनिंग मिलेगी ही मिलेगी, इसका अंदाजा फैंस को पहले से ही था। हालांकि, हिंदी बेल्ट में जिस तरह से फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को कमाई की है, वह काफी हैरान करने वाली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पुष्पा 2 की हिंदी बेल्ट में हुई कमाई के आंकड़ों की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है। अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में 72 करोड़ के आसपास की कमाई की है।
इन फिल्मों को रौंदकर तेज रफ्तार में दौड़ी पुष्पा 2
पुष्पा 2 हिंदी भाषा में पहले दिन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। इस फिल्म ने पहले दिन की कमाई से शाह रुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 65.50 करोड़ से ओपनिंग ली थी। दूसरी फिल्म जिसे पुष्पा 2 ने पीछे छोड़ा है, वह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री-2’ (Stree 2) है, जिसने फर्स्ट डे पर 55.40 करोड़ की कमाई की थी।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पठान है, जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन 55 करोड़ था। चौथे नंबर पर एनिमल है, जिसने 54.75 करोड़ कमाए थे। केजीएफ 2 का रिकॉर्ड पुष्पा 2 ने सिर्फ साउथ में ही नहीं, हिंदी में भी तोड़ा है। केजीएफ 2 ने पहले दिन हिंदी में 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया था। छठे नंबर पर ऋतिक रोशन की वॉर है, जिसने 51.60 करोड़ कमाए थे। सातवीं फिल्म आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50.75 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था।