आम आदमी पार्टी के ललित महिलांगे को कोरबा जिला के जिलाध्यक्ष नियुक्त

- Advertisement -

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ( एस.सी .विंग ) ने अपनी प्रदेश कमेटी एवं ज़िला कमेटी की जम्बो कार्यकारिणी की किया सूची जारी

कोरबा@M4S:रास्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ( एस .सी .विंग ) ने प्रदेश एवं ज़िला कमेटी का रिक्त पदों में नियुक्ति कर संगठन विस्तार को आगे बढ़ाया, केंद्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक प्रदेश प्रभारी संजीव झा ,प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ,के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ के संगठन महामंत्री जसबीर सिंह एवं संगठन मंत्री वदुद आलम ,प्रदेश अध्यक्ष एस .सी .विंग परमानंद जांगड़े ने जम्बो कार्यकारिणी की पहली सूची जारी किया आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्त्व एवं प्रदेश कमेटी सहित पदाधिकारियों एवं कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जांगड़े ने सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया आशा व्यक्त किया कि पार्टी के रीति-नीति को आमजनों तक पहुँचाते हुए आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में मज़बूती प्रदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगे , साथ ही समाज की आवाज को सड़क से सदन तक लड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहेगे आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ एस .सी .विंग के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जांगड़े ने अपनी कमेटी को पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द मजबूती से खड़ा कर समाज की आवाज़ बन समाज के हितों की लड़ाई लड़ने की बात कही ।

वही आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ के राज्य महासचिव वदूद आलम, राज्य महासचिव संगठन जसबीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एससी विंग परमानंद जांगड़े के द्वारा 23 जिलों में एससी विंग के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं इनमें कोरबा जिले के लिए ललित कुमार महिलांगे को नियुक्ति प्रदान की गई है ।

कोरबा जिले में महिलांगे को एससी विंग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से निश्चित ही आम आदमी पार्टी संगठन की इकाई मजबूत होगी ललित महिलांगे क्षेत्र में संघर्ष की पहचान बन चुके हैं और खासकर आम आदमी पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए और इससे लोगों को जोड़ने के लिए मैदानी स्तर पर कार्य किए हैं महिलांगे को जिला अध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को इसका लाभ मिलेगा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!