कोरबा@M4S:विघ्नहर्ता गणपति बप्पा गणेश चतुर्थी पर शनिवार को शुभ मुहूर्त में घर और पंडालों में विराजे। बप्पा के भक्तों की ओर से इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है। इसके साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
अब अनंत चतुर्दशी तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी। शनिवार को बाजे-गाजे से गणपति बप्पा की मूर्तियां लाने, बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। अगले 10 दिनों तक सुबह से लेकर देर शाम तक पूजा-आरती, भजनों से शहर के चारों तरफ भक्तिभाव का माहौल रहेगा। शनिवार को सुबह से देर रात तक पूजा-आरती के साथ घरों से लेकर पूजा पंडालों और झांकियों में मंगलमूर्ति विराजेंगे।
गणेश उत्सव की वजह से बाजार पहले दिन से ही चहकने लगे हैं। शहर और उप नगर क्षेत्र के बाजारों में दिनभर काफी भीड़ रही है। सबसे अधिक पूजन सामग्री दुकानों पर लोगों की लाइनें लगी रही। शहर में सभी जगह विघ्नहर्ता को विराजने के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं। बैंडबाजा और वाहनों के लिए गणेश उत्सव समितियों को काफी इंतजार करना पड़ा। क्योंकि छोटे-छोटे गणेश जी की मूर्तियों का बाजार तो सभी जगह बाजारों से लेकर सडक़ों के किनारे सजा रहा। परंतु बड़ी मूर्ति बाजे-गाजे के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हुए नाचते, जयकारे लगाते टोलियां गणपति बप्पा को लेने के लिए शुक्रवार से शनिवार दोपहर रात तक जुटी रहीं। वहीं दूसरी तरफ पूजा पंडालों, झांकियों की साज-सज्जा, लाइटिंग जैसे कामों की वजह से रतजगा जैसा माहौल रहेगा।