GOOD NEWS@M4S:छत्तीसगढ़ के खिलाडीयों ने जीते 5 स्वर्ण, 2 रजत एवं 1 कांस्य सहित 8 पदक

- Advertisement -

नेपाल के पुर्व उपप्रधानमंत्री जी ने किया सम्मानित

(काठमांडु)नेपाल@M4S: नेपाल किकबाक्सिंग संघ के तत्वाधान में जुनियर एवं सीनीयर वर्ग की अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता नेपाल ओपन का आयोजन नेपाल के काठमांडु स्थित दषरथ रंगशाला इनडोर स्टेडियम में दिनांक 1 जुन से 4 जुन 2019 तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में नेपाल के खिलाडीयों के अलावा भारत देष के विभीन्न राज्यों के 54 खिलाडी आफिसीयल एवं कोच-मैनेजर ने हिस्सा लिया. भारतीय किकबाक्सिंग संघ के महासचिव एवं किकबाक्सिंग एसोसिएसन आॅफ छत्तीसगढ़ के महासचिव तारकेष मिश्रा ने बताया कि किकबाक्सिंग खेल का अंतराष्ट्रीय फेडरेषन अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है, साथ ही वल्र्ड एसोसिएसन आफ किकबाक्सिंग आर्गेनाईजेषन (ॅ।ज्ञव्) स्पोर्टअकार्ड, इंटरनेषनल वल्र्ड गेम्स एसोषिएसन,वल्र्ड एण्टी डोपिंग एजेंसी एवं इंटरनेषनल फेयर प्ले आर्गेनाईजेषन का सदस्य है. ये सभी संगठन अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से संबद्ध है।

इन्होने बताया कि उक्त किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में पुरू़ष तथा महिला वर्ग के अलग-अलग वजन वर्ग में पाईंट फाईटींग, लाईट कांटेक्ट, फुल कांटेक्ट, लो किक एवं म्युजिकल फाम्र्स इवेंट की प्रतियोगिता होगी। जिसमें देष के सभी राज्य से 7 खिलाडी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें कोरबा जिले के 4 खिलाडी जिसमें पुरूष वर्ग में आकाष गुरूदीवान ने 91 किगा्र लो किक वनज वर्ग में स्वर्ण पदक, जुनैद आलम ने 63 किगा्र में स्वर्ण पदक एवं म्युजिकल फाम्र्स इवेंट में कांस्य पदक तथा महिला वर्ग में रेहाना फातिमा ने 56 किग्रा लो किक में रजत पदक, प्रतिभा राय ने 56 किग्रा फुल कांटेक्ट में रजत पदक प्राप्त किया। बिलासपुर जिले से सी वी रमन विष्वविद्यालय में अघ्ययनरत महेष देवांगन ने 74 किग्रा वनज वर्ग पांईट फाइटींग इवेंटमें स्वर्ण, बस्तर जिले से शेख वसीम ने 94 किग्रा वनज वर्ग पांईट फाइटींग इवेंटमें स्वर्ण एवं दुर्ग जिले में अध्ययनरत ममता प्रजापति ने 45 किग्रा लाईट कांटेक्ट इवेंट में शानदार खेल का प्रदर्षन करते स्वर्ण पदक जीता। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर नेपाल के पुर्व उपप्रधानमंत्री श्री प्रकाष मान सिंह ने खिलाडियो को सम्मानित किया। इन्होने बताया कि रेहाना फातिमा एवं प्रतिभा राय ने पुर्व में रूस के अनापा में आयोजित वल्र्ड डायमंड कप किकबाक्ंिसग प्रतियोगिता में पदक जीती है तथा आकाष ने साउथ कोरिया, आयरलैड में देष के किकबाकिंग टीम का प्रतिनिधित्व किया है। सभी खिलाडियों ने प्रतियोगिता से पुर्व छत्तीसगढ मार्षल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी में विषेष प्रषिक्षण प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर राज्य के किकबाक्सरों को किकबाक्सिंग एसोसिएसन आॅफ छत्तीसगढ़ केे अध्यक्ष छगनलाल मुंदडा, वाको इंडिया किकबाक्ंिसग फेडरेषन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महासचिव तारकेष मिश्रा ने शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर जय यादव, अमरदीप सिंह, मुरली भारद्वाज, आकाष सिंह, भानु साहु, विंध्या भारती, , आषीष, प्रतीक सिंह, भरतलाल साहु, आरती सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाडी गौरव कोसले, दीपक प्रसाद, अंतराष्ट्रीय रैफरी अजीत शर्मा, पुजा पाण्डेय, देवसागर साहु, राष्ट्रीय खिलाडी रितेष साहा, शानु मेहराज, मो. शाहरूख, अतुल, विकास नामदेव, ,विवेकानंन्द पटेल, प्रभात साहू, अषोक साहु, रमेष साहु, विवेकानंद पटेल, मो. आसिफ, अंजली कुर्रे रंजना तिर्की, कु. जया कुण्डु, तथा खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!