स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पाली महोत्सव का किया बहिष्कार

- Advertisement -
 कार्यक्रम अन्यत्र स्थानांतरित करने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन
कोरबा@M4S: पाली महोत्सव 2016 की शुरूआत 6 मार्च से होने जा रही है। दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन 7 मार्च को होगा। लेकिन कार्यक्रम शुरूआत से पहले ही विवादों में आ गया है। पाली जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने पाली महोत्सव का बहिष्कार करते हुए पाली मुख्यालय से अन्यत्र ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम स्थानांतरित करने की मांग को लेकर जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भोस्कर को ज्ञापन सौंपा है। जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष जाम बाई श्याम, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, सभापति सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार करने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि जनपद प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में महत्व नहीं दिया गया है। जिससे जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि अपमानित महसूस कर रहे है। इसलिए कार्यक्रम का बहिष्कार किया जा रहा है। पाली जनपद के जनप्रतिनिधियों को जब तवज्जो नहीं दी जा रही है तो फिर इस कार्यक्रम को नगर पंचायत क्षेत्र से हटाकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत पाली अंतर्गत मुख्यालय खेल मैदान पाली में आगामी 6 व 7 को पाली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित है। जिसके लिए प्रशासन ने आमंत्रण पत्र प्रकाशित कराया है। जिसमें जनपद पंचायत पाली के जनप्रतिनिधियों को महत्व नहीं दिया गया है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत पाली के अधीनस्थ 91 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, आम जनता एवं अन्य लोग कार्यक्रम में भाग लेने वाले है। इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों को महत्व नहीं दिया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!