अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में CBI का नोटिस, कल गवाही के लिए होना होगा पेश

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीबीआई की ओर से रेत के अवैध खनन मामले में नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में सीबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, 29 फरवरी को अखिलेश यादव को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष गवाही के लिए पेश होना होगा।सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश को सीआरपीसी की धारी 160 के तहत नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें 29 फरवरी को सीबीआई के सामने गवाही के लिए पेश होना होगा।

सपा नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

इस मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता आइपी सिंह भाजपा की सरकार पर निशाना साधा है। सपा नेता ने कहा- सीबीआई, ईडी हर चुनाव से पहले सक्रिय हो जाती है और बीजेपी के इशारों पर सम्मन भेजती है। उन्होंने आगे कहा कि हम डरने वालों में नहीं है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!