नई दिल्ली(एजेंसी):अगर आप भी पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है। आप भले ही वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से कॉल रिसीव करना नजरअंदाज करते हों, लेकिन आपकी एक छोटी-सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है।
दरअसल, इन दिनों वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल स्कैम फिर से शुरू हो गया है। हाल ही में हरियाणा के रोहतक से वॉट्सऐप वीडियो कॉल स्कैम का नया केस सामने आया है। वॉट्सऐप यूजर साइबर ठगी का शिकार हो गया। शख्स से 5 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए गए।
वॉट्सऐप पर कोई भी दूसरा यूजर आपको कॉल कर सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास यूजर का नंबर सेव्ड हो। यही वजह है कि साइबर अपराधी वॉट्सऐप यूजर को वीडियो कॉल कर अपने जाल में फंसाने का काम करते हैं।
वॉट्सऐप वीडियो कॉल स्कैम में सबसे पहले साइबर अपराधी अनजान नंबर से वॉट्सऐप यूजर को कॉल करते हैं।
इसके बाद अगर वॉट्सऐप यूजर वीडियो कॉल उठा लेता है तो उसे फोन की स्क्रीन पर अश्लील दृश्य दिखाए जाते हैं। यानी इस कॉल को उठाने के साथ ही यूजर जाल में फंस जाता है।
आनन-फानन में जब तक वॉट्सऐप यूजर इस कॉल को डिसकनेक्ट करता है तब तक देरी हो चुकी होती है। वॉट्सऐप यूजर को ब्लैकमेल करने के लिए अपराधी सबूत जुटा लेते हैं।
इसके बाद वॉट्सऐप यूजर को दोबारा कॉल कर बताया जाता है कि वीडियो वायरल हो चुका है और इसे इंटरनेट से हटाना होगा। कॉल करने वाला शख्स खुद को बड़ा पुलिस अधिकारी बताता है।
वीडियो हटाने के लिए वॉट्सऐप यूजर को एक दूसरे नंबर पर कॉल करने को कहा जाता है। जैसे ही वॉट्सऐप यूजर दूसरे नंबर पर वीडियो हटाने के लिए कॉल करता है, उससे पैसों की डिमांड किया जाना शुरू हो जाता है।
वॉट्सऐप पर ऐसे कॉल से कैसे बचें
यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए ऐप में Silence unknown callers नाम से एक सेटिंग मिलती है। इसे इनेबल करते हैं तो अनजान कॉल आने पर फोन रिंग ही नहीं करेगा।
हां, ध्यान रहे अगर आप गलती से भी इस अनजान नंबर पर मैसेज या कॉल बैक करते हैं तो अगली बार इस नंबर से आने वाला कॉल साइलेंट नहीं होगा।
Silence unknown callers ऐसे करें इनेबल
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
- अब Settings पर टैप करना होगा।
- अब Privacy पर टैप करना होगा।
- स्क्रॉल डाउन कर Calls पर टैप करना होगा।
- Silence unknown callers के आगे बने टोगल को ऑन करना होगा।
वॉट्सऐप पर यूजर को अनजान नंबर से वीडियो कॉल उठाने की सलाह नहीं दी जाती है।