कोरबा@M4S: जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में आज दिनांक 02 अगस्त 2022 को अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की 146 वीं जयंती एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की 94 वीं जयंती कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम दोनो नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पं. रविशंकर शुक्ल एवं पं. विद्याचरण शुक्ल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की उन्नती एवं सामाजिक सद्भावना के लिए पं. शुक्ल की यादों को चिरकाल तक स्थाई बनाये रखने के लिए उनकी स्मृति में छत्तीसगढ़ शासन ने पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान की स्थापना की है। पं. शुक्ल एक कर्मठ राजनेता, महान शिक्षाविद तथा दूरदर्शी थे। श्री प्रसाद जी आगे कहा कि राजनीति के शिखर पर सालों साल काबिज रहने वाले विद्या भैय्या कई मायनों मे देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ के पहचान थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शांता मडावे ने बताया कि पं. विद्याचरण शुक्ल ने सन् 1957 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ते हुए अपने प्रतिद्वन्दी को भारी अंतर से हराया और भारतीय संसद में सबसे युवा सांसद बने। इस सीट से वे 9 बार चुनाव जीते इंदिरा गांधी के मंत्रीमंडल 1966 में केबिनेट मंत्री बने और अपने लंबे राजनीति करियर में उन्होने संचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, विदेश संसदीय आदि मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गायत्री नायक ने विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि विद्या भैय्या के पास जो जरूरतमंद पहंुंचा वह कभी खाली नहीं लौटा। विद्या भैय्या हमेशा कहा करते थे जीवन में हमेशा खुश रहो और मुस्कुराते रहो।
जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष व वार्ड पार्षद संतोष राठौर, वेद नायक, अंजन कुमार, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा, रामकृष्ण साहू (मुन्ना), भुकेश्वर राज, अमृता उरांव, देवेन्द्र नेताम एवं सुरेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की 146 वीं जयंती एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की 94 वीं जयंती कार्यक्रम मनाया गया
- Advertisement -