कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति द्वारा लोक पर्व हरेली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समिति के द्वारा 18 वर्षों से लोकपूर्व को मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर प्रांगण दर्री रोड में 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित है। इंडियन कॉफी हाउस टीपी नगर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति एवं सेवा समिति के मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, प्रदेश महासचिव हरीशचंद्र निषाद, वरिष्ठ संरक्षक यूआर महिलांगे ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी लोक पर्व पर छत्तीसगढ़ महतारी और खेती-किसानी के औजार की पूजा-अर्चना की जाएगी। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन अरसा, बरा, खूरमी, ठेठरी का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। इसके अलावा गेड़ी दौड़, नारियल फेक, फुगड़ी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की कला लहर गंगा की मनमोहक प्रस्तुति पुरानिक साहू, धनेली दुर्ग द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम में महाभंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें नगरजनों से उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।