कोरबा@M4S:राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार मनाया गया इसी कड़ी में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर में भी उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में मनीराम जांगड़े अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी जयकुमार लहरें के साथ ही विद्यालय के प्राचार्य मानसाय लहरी विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर आगंतुक अतिथियों एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पालकगढ़ व छात्र-छात्राओं द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं छात्र छात्राओं को मुंह मीठा कराया गया तत्पश्चात राज्य शासन द्वारा कक्षा नौवीं एवं दसवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दी जाने वाली नि:शुल्क पुस्तक वितरण भी अतिथियों द्वारा वितरण किया गया
इस बीच उपस्थित समस्त अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपना विचार व्यक्त किए और सभी ने कहां की शासकीय विद्यालय किसी भी स्थिति में अन्य निजी विद्यालय के मुकाबले से कम नहीं है क्योंकि हम सभी पूर्व में शासकीय विद्यालय में पढ़कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं कभी भी अपने मन में यह भावना नहीं लाना कि हम शासकीय विद्यालय में पढ़ते हैं और इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अच्छी ऊंची पदों पर शासकीय नौकरी नहीं मिलता जबकि सही तो यह है कि हम सभी यहां उपस्थित अतिथि गण के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शासकीय विद्यालय में ही पढ़ लिखकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं इसलिए आप सभी को मन लगाकर पढ़ना है और अपने उज्जवल भविष्य को गणना है साला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विशेष रुप से विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे जिनमें सर्वप्रथम नकुल कुमार राजवाड़े धर्मेंद्र सिंह राजपूत माधुरी अग्रवाल गणेशी सोनकर ललित कुमार रात्रे निधि तिवारी कुलेश्वर प्रसाद कुर्रे कुमारी स्नेहा
चंद्रकांत पांडे जगदेव प्रसाद पात्रे सुमन मिश्रा राकेश कुमार मोहनलाल अनंत पूनम भगत मंजुला यादव नागेंद्र पाल सिंह अनिल शर्मा पुष्प लता महिलांगे का सराहनीय गरिमामय उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही विद्यालय के हर एक छोटे बड़े कार्यक्रम के साथ ही छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षा प्रदान करने में सदैव सत्य है रहने वाली शिक्षिका विभा शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया