बिलासपुर@M4S:बिलासपुर शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुधवारी बाजार में बुधवार की अल्ल-सुबह सब्जी बाजार में भीषण आग लग गई . इस अग्निकांड में 50 से अधिक अस्थायी सब्जी दुकानें व गुमटियां जलकर खाक हो गई . फायर ब्रिगेड ने दो घंटों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया है . आग लगने का कारण अज्ञात है . व्यवसायियों को होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा रहा है,तोरवा थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच कर रही है . इधर, बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर इस अग्निकांड से प्रभावित सब्जी व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है .तोरवा थाना के प्रभारी ने बताया कि बुधवारी बाजार में बरसों पुराने सब्जी बाजार में स्थित 15 चबूतरों पर छोटी-बड़ी करीब सौ सब्जी की गुमटियां बनी हुई हैं,ज्यादातर दुकानें कच्ची हैं और उन्हें चबूतरों के ऊपर बांस, बोरियों तथा प्लास्टिक का शेड बना कर अस्थायी दुकान का रूप दिया गया है . बुधवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी बाजार में आग लग गई है,पुलिस मौके पर पहुंची,तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले ही आग ने भयावह रूप ले लिया था . पुलिस के अनुसार इस आगजनी में ५५ से अधिक छोटी-बड़ी अस्थाई दुकानें और गुमटियां जलकर ख़ाक हो चुकी हैं,
फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटों की मशक्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है,पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है,कचरे के ढेर या बांस की बल्लियों में घर्षण से आग भड़कने का अनुमान लगाया जा रहा है .इस अग्निकांड से हुए नुकसान की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं,पुलिस के अनुसार ज्यादातर सब्जी विक्रेता रात तक अपनी सब्जी बेचकर वापस चले जाते हैं . सिर्फ एक आलू के व्यापारी के 25 हजार रूपयों के आलू इस आग में स्वाहा हो गए हैं , शेष दुकानों में छुटपुट नुकसान की ही खबर हैं .
पुलिस के अनुसार आग, चबूतरों पर बनी कच्ची दुकानों तक ही सीमित रही,आसपास की पक्की दुकानों और मकानों तक आग पहुँचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया था . तोरवा पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .
इधर इस मामले में बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बुधवारी की आग से प्रभावित गुमटी व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने के लिए बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को एक पत्र भी लिखा है,विधायक पाण्डेय ने राज्य शासन से व्यापारियों के नुकसान की भरपाई की मांग की है .
विधायक पाण्डेय ने लिखा है कि बुधवारी बाज़ार बिलासपुर का ऐतिहासिक व्यापारिक क्षेत्र है . यहाँ कई दशकों से व्यापारी अपना काम-काज कर आजीविका चला रहे हैं . ऐसी आपात स्थिति में व्यापारिक हित में प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की उन्होंने मांग की है .
ये भी पढ़ें:WORLD BLOOD DONOR DAY2023: 300 साल से भी ज्यादा पुराना है रक्तदान का इतिहास, ऐसे हुई थी इसकी शुरुआत