VIDEO:बस स्टैंड में खड़ी कैंपर वाहन में लगी आग, मची रही अफरा तफरी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:नौतपा के बाद भी भीषण गर्मी का असर कम नहीं हुआ है। चिलचिलाती गर्मी से लोग हलकान हैं। वही गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है। कुछ इसी तरह की घटना गुरुवार की दोपहर को दीपका क्षेत्र में सामने आई है, जहां एक खड़ी कैंपर वाहन में अचानक आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता वाहन का काफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा। आग लगने के कारणों की विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL 8JUNE2023 राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

जिले के दीपका बस स्टैंड में खड़ा कैंपर वाहन अचानक आग की चपेट में आ गया। निजी कंपनी में परिवहन कार्य में लगे कैंपर वाहन में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना तत्काल दीपका पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले कैंपर को जलने के कारण काफी नुकसान पहुंच चुका था। बरहाल वाहन में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। अप्रैल और मई के महीने में जंगल झाड़ी दुकान और मकानों में आग लगने की घटना हो चुकी है। फिलहाल लोगों ने आग बुझने के बाद राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:SSC CHSL 2023: 12वीं पास के लिए 4522 सरकारी नौकरियां केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में, आवेदन कल तक

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!