प्रगतिशील जायसवाल कन्नौजिया कलार समाज की 7 मई को होगी मिनी महासभा सामाजिक बैठक में समाज विकास से जुड़े 9 मुद्दों पर हुआ मंथन,लिए गए निर्णय

- Advertisement -

कोरबा@M4S: प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ. कलार ) समाज का 7 मई को भिलाईबाजार में मिनी महासभा आयोजित की जाएगी।जिसमें समाज विकास से जुड़े विभिन्न सार्थक मुद्दों पर महासभा मंथन करेगी। समाज के अध्यक्ष देवकुमार कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से इसका निर्णय लिया। बैठक में 9 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा कर समाजहित में आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में कार्यकारिणी के कार्यालयीन कार्य संपादन के लिए सचिव महेन्द्र कुमार कश्यप के निवास स्थान भिलाई बाजार को अस्थायी कार्यालय बनाने का निर्णय लिया गया। हिन्दू नव वर्ष में सामाजिक कैलेंडर छपवा कर सभी सामाजिक परिवारों तक पहुंचाने प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वम्मति से स्वीकार किया गया द्य प्रकाशन की जवाबदारी कामता जायसवाल, मुरारी गोभिल एवं गजेंद्र कौशिक को दी गई । जिसका व्यय सामाजिक खाता से किया जायेगा द्य विवाह पंजीयन का कार्य समय पर पूर्ण करने की जवाबदारी क्षेत्रीय सचिव की होंगी। सभी सामाजिक जनों से आग्रह किया गया है कि, अपने घर आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों मे क्षेत्रीय सचिव को अवश्य आमंत्रित करें सुचना दें द्य कन्या रत्न प्राप्ति पर प्रोत्साहन योजना का क्रियान्वयन समय पर पूरा किया जाने का प्रस्ताव पास किया गया द्य दीपका क्षेत्र मे इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय सचिव श्री पुखराज महतो का अभिनन्दन किया गया। छबिचंद कौशिक द्वारा जानकारी लिए जाने पर भूमि / भवन का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। आय व्यय का लेखा कोषाध्यक्ष बालगोविन्द जायसवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। सामाजिक ग्रुप में प्रसारण हेतु निर्देशित किया गया द्य वर्ष 2023 का सदस्यता शुल्क 20 प्रति सदस्य जमा लेने हेतु समस्त क्षेत्रीय सचिवों को निर्देशित किया गया द्यसभी सामाजिक जनों से निवेदन है कि समाज के विकास के लिए सदस्यता शुल्क जमा करने का कष्ट करें। सामाजिक व्यवस्था को बिना भेदभाव एवं पक्षपात के सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यकारिणी संकल्पित है,जिस भरोसा के साथ समाज ने इस कार्यकारिणी को दायित्व दिया है उसे पूरा करने कार्यकारिणी निरंतर कार्य कर रही है। मिनी महासभा किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसके लिए संभावित तिथि 7 मई 2023 एवं स्थान भिलाईबाजार को सर्वम्मति स्वीकार किया गया। साथ ही महासभा का खर्च भिलाई बाजार सामाजिक क्षेत्र द्वारा स्वेच्छा से करने का प्रस्ताव भूपत राम कश्यप एवं जितेंद्र कश्यप द्वारा रखा गया, जो स्वागत योग्य है द्य अन्य सामाजिक क्षेत्र से सहयोग राशि एकत्रित नहीं की जाएगी द्य स्वेच्छानुसार सहयोग कर सकते है। समस्त सामाजिक सदस्यों से निवेदन किया गया है कि बैठक कार्यवाही की विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय सचिव पदाधिकारी से प्राप्त कर लें। बैठक में पदाधिकारी, क्षेत्रीय सचिव युवा एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी के साथ साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य हेमचंद कौशिक, छबिचंद कौशिक भूपत राम कश्यप, दुर्गा प्रसाद महतो, अनिरुद्ध कश्यप, प्रेम प्रसाद कौशिक, पोखर प्रसाद जायसवाल, जितेन्द्र कश्यप उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!