नगर निगम की सामान्य सभा मंगलवार को सुबह 11 बजे मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल पर शुरू हाेगी।
रायपुर@M4S: नगर निगम की सामान्य सभा मंगलवार को सुबह 11 बजे मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल पर शुरू हाेगी। सामान्य सभा की शुरूआत में एक घंटे का प्रश्नकाल होगा। इसके बाद महापौर एजाज ढेबर निगम के वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट सदन के समक्ष सभापति के आदेशानुसार प्रस्तुत करेंगे। महापौर बजट पर अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद वार्षिक बजट समेत मेयर इन काउंसिल ( एमआइसी) के निर्धारित एजेंडों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।
इधर, विपक्ष का कहना है कि बजट के साथ 27 विषयों का जो एजेंडा महापौर परिषद का है, उसमें विकास से संबंधित विषयों का अता-पता नहीं है। पिछले साल बजट सत्र में महापौर ने जो लोक लुभावने वादे किए थे, वे एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक जमीन पर नही उतरे हैं। सामान्य सभा को लेकर एकात्म परिसर में भाजपा पार्षद दल की बैठक भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल की उपस्थिति में हुई। बैठक में 27 पार्षद उपस्थित थे।
भाजपा पार्षदों का कहना है कि सदन में पूरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे। बजट के साथ 27 विषय के एजेंडें में शहर के विकास से संबंधित कोई नहीं है। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्डों की जनता महापौर को खोज रही है। गंदगी और मच्छरों से लोग परेशान हैं।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा है कि पार्षदों ने जनहित से सम्बंधित प्रश्न सदन में लगाए हैं। उन्होंने सभापति से प्रश्नों के तथ्यात्मक लिखित जवाब दिलाने की मांग की है। मृत्युंजय दुबे ने कहा कि निर्दलीय पार्षद गोपेश साहू के आने से भाजपा पार्षदों की संख्या 30 हो गई है। बैठक में उप नेता मनोज वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौर, जोन अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रमोद साहू, महामंत्री रमेश ठाकुर, सत्यम दुआ, शहर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा संतोष साहू समेत 27 पार्षद उपस्थित थे।