डीए में 5 प्रतिशत वृद्धि का उपहार, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जताया आभार दीपावली के पूर्व 7वें वेतनमान की 5वीं किस्त का एरियर एवं महंगाई भत्ता जुड़कर मिलेगा वेतन

- Advertisement -

कोरबा@M4S; इस दीपावली शासकीय कर्मियों को भूपेश सरकार ने खास तोहफा दिया है। सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त का एरियर एवं 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुड़कर वेतन मिलेगा। इससे कर्मचारियों में हर्ष है और इस उपहार के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सरकार का आभार जताया है।
फेडरेशन के आह्वान पर अनेक चरणों में चली आंदोलन के पश्चात शासन द्वारा कर्मचारी हितों में अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रमुख रुप से दीपावली के पूर्व प्रदेश के कर्मचारियों को उनके लंबित सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त का एरियर, 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं दीपावली पूर्व कर्मचारियों का उनके मासिक वेतन का भुगतान करने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कर्मचारी हितों में लिए गए निर्णय पर कर्मचारी अधिकारियों के बीच हर्ष है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के जिला संयोजक  के आर डहरिया, कार्य. संयोजक जगदीश खरे, महासचिव तरुण सिंह राठौर, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार ने अपने वादे के अनुरूप वेतन भुगतान संबंधी आदेश जारी किए जाने पर खुशी है और कर्मचारी अधिकारी हर्ष के साथ दीपावली पर्व मना सकेंगे। फेडरेशन जिला कोरबा के प्रमुख पदाधिकारी जेपी उपाध्याय,एस एन शिव, मानसिंह राठिया, सर्वेश सोनी, संतोष शुक्ला, विनोद कुमार सांडे, संजय सोनवानी,एच एस अघरिया, नित्यानंद यादव,रामचंद्र नामदेव  नकुल राजवाड़े, डी डी साहू, रामनरेश दुबे, दिनेश टेंगवार, गिरीश केशकर, सेवन लाल राठौर, कुंज बिहारी टंडन जोहन चौहान, संतोष कर्ष,प्रशांत विश्वकर्मा, संतोषी ठाकुर, मंजू शर्मा, अनूप कोराम, मुकुंद उपाध्याय, बल्लभ वैष्णव, सरस्वती रजक, फिरोजा खान, नमिता, विपिन यादव, विनय शुक्ला, जय राठौर एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा द्वारा सरकार को आभार ज्ञापित किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!