सडक़ में गड्ढे हैं या गड्ढों में सडक़ समझ में नहीं आ रहा-सरोज देखें वीडियो,,

- Advertisement -

कोरबा@M4S;बीजेपी नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कोरबा प्रवास पर रही। टीपी नगर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली। इसके बाद वह वापस भिलाई के लिए रवाना हो गयीं। सरोज पांडेय जांजगीर जिले के अकलतरा से कोरबा सडक़ मार्ग से आ रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने सडक़ पर बने गड्ढों को लेकर एक वीडियो ट्वीट कर दिया, सरोज पांडेय अपने चार चक्के वाहन से नीचे उतरीं और सडक़ के गड्ढे दिखाते हुए एक वीडियो संदेश बनाया ।उन्होंने कहा कि सडक़ में गड्ढे हैं या गड्ढों में सडक़ समझ में नहीं आ रहा, पांडे ने प्रदेश सरकार पर सडक़ के मुद्दे पर जमकर घेरा।

उन्होंने कहा कि जिस सडक़ पर मैं आ रही थी ।उस सडक़ में गड्ढे हैं या गड्ढे में सडक़ है, यह मुझे समझ में नहीं आ रहा था। गाड़ी जिस अंदाज में चल रही थी ।उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता कितनी परेशान है ।राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री कहते हैं कि सडक़ों के संधारण के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। यदि सडक़ों के संधारण के लिए राशि की कमी नहीं है। तो फिर वह क्या है जिस पर मैं चल कर आई? जिस प्रकार की बात प्रदेश सरकार कहती है। वह उस पर अमल नहीं करती है, यह इस बात का प्रमाण है। यही प्रमाण मैंने जनता को बताया कि वह देखें कि किस तरह से खासतौर पर बारिश के दिनों में जनता को परेशान होना पड़ रहा है।अब मुख्यमंत्री की तरह हमारे पास तो उडऩखटोला है नहीं। इसलिए हम सडक़ पर ही आते हैं। हम सब जमीन के लोग हैं. जिनके पास उडऩखटोला है, उन्हें सडक़ नहीं दिखाई देती है। उन्हें सडक़ समझ में नहीं आती है लेकिन जो लोग सडक़ पर चलते हैं, उन्हें यह समझ आता है। जनता बेहद परेशान है. मैं मुख्यमंत्री जी को कहना चाहती हूं कि वह एक बार सडक़ को संज्ञान में लें। पीडब्ल्यूडी मंत्री को एक बार सडक़ पर आना चाहिए, एक बार सडक़ को देख लें और सडक़ों का संधारण अगर थोड़ा जल्दी करवा दें क्योंकि उन्होंने ही कहा है कि सडक़ों के संधारण के लिए राशि की कमी नहीं है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!