- Advertisement -
कोरबा@M4S:भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री वं छग प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमेन डॉ. चरणदास महंत ने भाजपा नीत एनडीए के सांसदों के उपवास को ढकोसला और बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान बटाने का आरोप लगाते हुए जारी बयान में कहा है कि संसद नहीं चलने देने का रिकार्ड एनडीए ने कांग्रेस नीत यूपीए की सरकार में बनाया था और अब कांग्रेस पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगा रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या कर महज दो विधायक जीत कर सरकार बनाने वाली भाजपा 400 सांसद होने के बाद भी संसद नहीं चला पा रही है तो यह उनकी अपनी नाकामी है, इसके लिए किसी को मोहरा बनाना अनुचित है। डॉ. महंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व देश भर के भाजपा व उसके सहयोगी सांसद कांग्रेस पर संसद नहीं चलने देने का मिथ्या आरोप लगा कर उपवास का ढोंग रच रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत भाजपा के आरोपों से कोसों दूर है। देश की जनता जानना चाहती है कि दो विधायकों के बल पर राज्य में सरकार बनाने वाली भाजपा आखिर क्या कारण है कि संसद में चार सौ सदस्यों की मौजूदगी के बाद भी संसद नहीं चला पा रही। दरअसल देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ते अराजकता के हालात, बिगड़ते साम्प्रदायिक सद्भाव से जो परिदृश्य भाजपा की सरकार ने देश में बनाया है, उससे हो रही निन्दा से बचने के लिए और जनता का ध्यान भटकाने इस तरह के उपवास का ढोंग रचा गया है।