हर-हर महादेव के उद्घोष से शुरू हुई महंत की हसदेव जन यात्रा 

- Advertisement -

 

💥हसदेव के उद्गम मेण्ड्रा में उमड़ा कांग्रेसियों का सैलाब

💥 पुनिया-टीएस बाबा सहित दर्जनों विधायक बने साक्षी

भरतपुर-सोनहत@M4S:महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ छग कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत की दस दिवसीय हसदेव जन यात्रा का शुभारंभ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सांसद पीएल पुनिया के मुख्य आतिथ्य व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित प्रदेश के दर्जनों विधायकों की उपस्थिति में कोरिया, कोरबा व जांजगीर-चांपा जिले में बहने वाली जीवनदायिनी हसदेव नदी के उद्गम स्थल भरतपुर-सोनहत के ग्राम मेण्ड्रा से हुआ।

अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव पीएल पुनिया ने मेण्ड्रा में आयोजित डॉ. चरणदास महंत की हसदेव जन यात्रा के शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों व कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के एक बड़े हिस्से को सिंचाई और बिजली की सुविधा देने वाली जीवनदायिनी हसदेव नदी के उद्गम व उसके तटीय क्षेत्र के विकास की 14 साल से प्रदेश में काबिज भाजपा की सरकार ने सुध नहीं ली है। केवल घोषणाओं और जुमलों के दम पर यह सरकार टिकी हुई है। बीते दिनों जिस तरह बजट में लोक-लुभावने वादे किए हैं, उन घोषणाओं और वादों को टोकरी में डालने से नहीं चूकेगी। सभा को नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, उप नेताप्रतिपक्ष कवासी लखमा, पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, विधायक जयसिंह अग्रवाल, मोतीलाल देवांगन, श्यामलाल कंवर, अमरजीत भगत, दिलीप लहरिया सहित प्रदेश के अनेक नेताओं ने संबोधित करते हुए डॉ. महंत की हसदेव जन यात्रा को एक अनुकरणीय व सभी को एकसूत्र में पिरोने वाला कदम बताया। इससे पहले डॉ. महंत ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हसदेव के उद्गम स्थल मेण्ड्रा के विकास के लिए उन्होंने अपने स्तर से छोटे-मोटे प्रयास प्रारंभ किए थे लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसे आगे नहीं बढ़ाया। हसदेव का उद्गम स्थल सहित आसपास के गांव में आज भी सरकार 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करा सकी है। हसदेव के पानी से प्रदेश में 12 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन हो रहा है वहीं लाखों किसानों को सिंचित कर रहा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार ने आज तक इन किसानों की सुध नहीं ली है। सरकार की नाकामी इस बात को दर्शाती है कि आज भी दूरस्थ अंचलों में बिजली, पानी और सड़क की समस्या बरकरार है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा, डा. प्रेमसाय सिंह, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, प्रदेश कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, सुभाष धुप्पड़, नजीर अहमद, वेदांती तिवारी, गोपाल थवाईत, हरीश परसाई, राजकिशोर प्रसाद, श्यामसुंदर सोनी, उषा तिवारी, सपना चौहान, अजय जायसवाल, विकास सिंह, एस. मूर्ति सहित प्रदेश व कोरबा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!