एनटीपीसी मैत्री महिला समिति ने किया स्वयच्छसता किट का वितरण

- Advertisement -
कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा की मैत्री महिला समिति ने अपनी कल्या्णकारी गतिविधियों के तहत शनिवार को ग्राम धनरास के शासकीय प्राथमिक व माध्ययमिक शाला एवं 04 आंगनबाडियों में जाकर विद्यालयों एवं विद्यार्थियों को स्वशच्छपता किट का वितरण कियाण् इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री नीरज कुमार सिन्हास ने ग्रामीण बच्चों  के साथ काफी समय व्यअतीत किया और जीवन में स्वीच्छएता के महत्व  से अवगत  कराया
मैत्री महिला समिति ने स्वाच्छरता किट का वितरण समिति की अध्ययक्ष श्रीमती नूपुर सिन्हा  के नेतृत्वि में किया गया, इस अवसर पर महाप्रबंधक ;तकनीकी सेवाएंद्ध  सीण् दक्षिणामूर्तिए मैत्री महिला समिति की उपाध्यक्ष  साधना चौथाईवाले एवं  सर्बरी दत्ताएए अपर महाप्रबंधक ;सीएसआरद्ध  राम कुमार साहूए उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्ध  एसण् केण् मिंजए मैत्री महिला समिति की महासचिव  देवप्रिया सनबड़ एवं कल्याबण सचिव  किरण केशकर मौजूद थीं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!