संसदीय सचिव मामले में आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी

- Advertisement -
बिलासपुर – बहुप्रतीक्षित संसदीय सचिव मामले में आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी । कल भी मामले में सुनवाई जारी रहेगी । लगातार तीसरे दिन कल भी चीफ जस्टिस टी.बी राधाकृष्णन और जस्टिस शरद गुप्ता की डबल बेंच में मामले की सुनवाई की जाएगी । पिछले सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले और दूसरे बिंदुओं पर चर्चा हुई थी, जिसमें कोर्ट ने माना था कि इन तमाम बिंदुओं पर गौर करना जरुरी है, लिहाजा मामले में सुनवाई अभी पिछले दो दिनों से जारी है और कल भी सुनवाई आज पूरी नहीं होने के कारण सुनवाई होगी ।
गौरतलब है कि याचिकाकर्ता मोहम्मद अकबर और राकेश चौबे ने संसदीय सचिवों को लाभ का पद बताते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। इस मामले में मोहम्मद अकबर ने ये भी मांग की है कि संसदीय सचिवों ने लाभ के पद का लाभ लिया है। इसलिए उन्हें विधायकी से भी हटाया जाए।
बता दें संसदीय सचिव पद को लाभ का पद बताते हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और संस्था हमर संगवारी के राकेश चौबे ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने संसदीय सचिवों को लाभ का पद बताते हुए हटाने की मांग की है। दिल्ली में संसदीय सचिवों के मामले में सचिवों के खिलाफ में फैसला आने के बाद छग में अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है ।
ये विधायक हैं संसदीय सचिव की कुर्सी पर काबिज….
राजू सिंह क्षत्रीय, तोखन साहू, अंबेश जांगड़े,लखन लाल देवांगन, मोतीलाल चंद्रवंशी, लाभचंद बाफना, रूपकुमारी चौधरी, शिवशंकर पैकरा,सुनीति राठिया, चंपादेवी पावले और गोवर्धन सिंह मांझी

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!