कोरबा@M4S:कोरबा हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों को खदेड़ने में लगे युवको को मदहोश हाथियों ने पहले एक किलोमीटर तक जंगलो में दौड़ाया, पीड़ित जब भागते हुए थककर गिर गया तो उसे अपनी सूंढ़ में लपेट कर पटक दिया, हमले में युवक के दोनों जांघ और बांह में गंभीर चोट आई है, दुसरे ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल दाखिल कराया है, जहां उसका उपचार जारी है,घटना करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम मदनपुर के पास स्थित करइहापारा में शुक्रवार की देर रात दो हाथियों ने बस्ती में धावा बोल दिया, हाथी उत्पात मचाते हुए तीन घरो को भी धराशायी कर दिया, हाथियों की चिंघाड़ सुनकर कुछ युवको ने घर के बाहर आग जलाने की कोशिश की तभी दो दंतैल हाथी दौड़ाने लगे, इसी बीच तेजी से भाग रहा २७ वर्षीय बृजलाल करीब एक किलोमीटर तक दौड़ने के बाद थककर गिर गया, तभी हाथी उसके पास आ धमका और बृजलाल को अपने सूढ़ में लपेटकर दूर फेंक दिया, अच्छी बात ये रही की ढलान वाली जगह होने से हाथियों ने उसे कुचला नहीं और आगे बढ़ गए, बेहोश बृजलाल को उसके साथियो ने जिला अस्पताल दाखिल कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है, घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे वनमंडल के अधिकारियो ने घायल बृजलाल को मदद का भरोसा दिया है, अपने दल से भटके इन्ही दो हाथियों ने हफ्ते भर पहले उसी इलाके के हरदीदौरी गांव में भी जमकर उत्पात मचाया था, वही हाथी के हमले से एक की जान भी चली गई थी,वन अमला हाथियों को खदेड़ने का प्रसास कर रही है।