कोरबा@M4S: कोरबा जिले में बुधवार को 267 संक्रमित दर्ज हुए। जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा शहर क्षेत्र से सर्वाधिक 125 संक्रमित मिले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 9 संक्रमित मिले हैं। करतला ब्लाक से कुल 10, कटघोरा ग्रामीण से 45 व शहर से 60, पाली ब्लाक से 15 व पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक से 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 157 पुरुष व 110 महिलाएं शामिल हैं।
जारी सूची के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम जमनीपाली, बरपाली, करतला रिसदीहापारा, सरगबुंदिया, कटघोरा ब्लॉक के शांति नगर बांकीमोंगरा, गजरा, कुदरीपारा एसीबी कालोनी चाकाबुड़ा, कावेरी विहार, कृष्णा विहार, यमुना विहार, आदर्श नगर कुसमुण्डा, आनंद नगर सुराकछार, आनंद विहार लाटा, ऊर्जा नगर, गेवरा प्रोजेक्ट, प्रगति नगर, साडा कालोनी, बांकीमोंगरा गजरा चर्च, छुरीकला वार्ड-7, छिंदपुर, सीएसईबी पश्चिम, दर्री बस्ती, वार्ड-44, गायत्री मंदिर कुसमुण्डा, गेवरा स्टेडियम, ग्राम हुंकरा, जमनीपाली, झाबर, जरमहुआ, ज्योति नगर, कटघोरा वार्ड 3, 6, 7, 9, 14, 15, कटघोरा डीएफओ ऑफिस, बलगी कालोनी, नागिनझोरकी तहसील ऑफिस, बनवारी साइड, राजीव नगर, रंगबेल, रंजना, एसबीआई बैंक कालोनी जमनीपाली, वार्ड 51 अगारखार से सक्रमित मिले हैं।
इसी प्रकार कोरबा ब्लाक में 15-ब्लॉक, वासन गली कोरबा, साडा कालोनी, पावर एम्परिया, अग्रोहा मार्ग, बालकोनगर, बेलगरी बस्ती, शांति नगर, भदरापारा, बुधवारी, बस स्टैंड, सीएमपीडीआई कालोनी सुभाष ब्लॉक, सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व, डीडीएम रोड, दर्री रोड, ग्राम देउरमाल, धनवारपारा दर्री, ढोढ़ीपारा, डिंगापुर, दुरपा रोड, पुरानी बस्ती, एकता रेडीमेड, नगर निगम कालोनी, हाउसिंग बोर्ड बालको, होटल ग्रैंड गोविंदा, आईडीबीआई बैंक, इमली डुग्गू, इंदिरा नगर दुरपा रोड, सिंचाई कालोनी व आईटीआई रामपुर, जेपी नगर, कांशीनगर, खरमोरा गोकुल नगर, ग्राम खोड्डल पताढ़ी, कृष्णा हाइट, कृष्णा नगर, कुआंभ_ा, लालूराम कालोनी, शिवाजी नगर, मेन रोड कोरबा, एमपी नगर, मिशन रोड, न्यू रेलवे कालोनी, निहारिका, पटेलपारा, पथर्रीपारा, पोड़ीबहार, पावर ग्रिड भैंसमा, रजगामार, रामसागरपारा, रानीरोड, राताखार, आरएसएस नगर, एसएस प्लाजा, सलिहाभाठा उरगा चौक भैंसमा, सर्वमंगला नगर, बरमपुर, दुल्लापुर वार्ड-56, एसबीएस कालोनी, शिवाजी नगर, शांतिविहार कोसाबाड़ी, सीतामणी, एसबीआई मेन ब्रांच, तुलसी नगर, पाली ब्लॉक के फारेस्ट कालोनी, हरदीबाजार, लिटियाखार, नोनबिर्रा, वार्ड-1, 8 व 12, रेकी बस्ती, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के ग्राम कटारीनगोई, पोड़ीउपरोड़ा, कुदगर से संक्रमित मिले हैं।
—
कोरबा में बुधवार को मिले 267 संक्रमित, कोरबा शहर से सर्वाधिक 125 मरीज दर्ज
- Advertisement -