कोरबा@M4S: कोरबा जिला अस्पताल में नवजात बच्ची जन्म दिया , बच्ची जन्म के बाद गंभीर होना बताया जिसको जिला अस्पताल रेफर कर एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जिसका इलाज के लिए डॉक्टरों ने ज्यादा खर्च बताया , परिजनों ने अपने घर के आस पास के लोगों से मदद की गुहार लगाई पर किसी ने मदद नही मिली , बच्ची के माता पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नही है , जंगली फेमली को बताया की बच्ची की तबियत खराब है जंगली फेमली ने इनसे बात की इन्होंने अभी तक 10000 रुपए जमा कर दिए है और अब इनके पास पैसे नही है बच्ची के माता पिता ने कहा हम घर गिरवी रखने को तैयार है जंगली फेमली ने इनको माना किया की अपको परेशान होने की जरूरत नही है हमारी जंगली फैमिली आपको कुछ पैसों का सहयोग करेंगे 3 दिन के बच्चे के माता-पिता को कुछ पैसो का मदद करके इलाज में होने वाले खर्चों में जंगली फैमिली में की मदद की और उनकी संस्था ने और उनकी संस्था इसी तरह काफी लोगों की मदद करते हैं उनकी संस्था में लॉकडाउन में भी इन्होंने कई घरों में राशन पहुंचा कर उनके घर की समस्या को दूर की।