कोरबा@M4S:कोरबा में पिछले चार दिनों से हो रहरी बारिश से जहाँ नदी नाले उफान पर है वही जनजीवन को प्रभावित किया है क़ुदरत के आसमानी कहर से कनकेश्वर धाम कनकी में प्रवासी पक्षियों के मौत हो गई, हम आपको बता दे कोरबा कनकेश्वर धाम (कनकी) में विदेश से प्रवासी पक्षी हर साल हजारों की तादाद में यहाँ आते है यहाँ की आबो हवा इनके प्रजनन के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती है यही वजह है की यह पक्षी हर साल हजारों मिल का सफ़र कर मानसून का पैगाम लेकर ओपन बिल स्टॉर्क,लिटिल कारमोरेंट पक्षी आते है, यहाँ आकर प्रजनन के बाद लौट जाते है इस दरमियान वे यहाँ तीन माह तक यही रहते है इस वर्ष इनके लिए बारिश काल बन कर आ गयी है भरी बारिश के चलते प्रवासी साइबेरियन पक्षी के पेड़ से निचे गिरकर मर गए है वही कुछ कुछ घायल भी हो गए है जिसे ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की मदद से सुरक्षित जगह पर उपचार किया जा रहा वन विभाग द्वारा पक्षियों के संरक्षण के लिए पेड़ो में कटीले तार लगाए है और तडीचालिक भी लगाया गया है,पिछले कुछ वर्षो में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भी दर्जनों पक्षियों की मौत हो चुकी है,