राशिफल 14 जुलाई: आज कुंभ राशिवाले घोर पराक्रमी बने रहेंगे, मिथुन वालों के लिए बनेंगे आय के नए स्रोत, जानें अन्य राशियोंं के बारे में

- Advertisement -

ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय के अनुसार, ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य,बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में हैं और चंद्रमा मेष राशि के हो चुके हैं। ग्रहों की स्थिति में अभी गुरु और शनि वक्री हैं। थोड़ी सी अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। दिनोंदिन सब अच्‍छा होता जाएगा लेकिन अभी जब तक गुरु और शनि वक्री हैं तब तक थोड़ी दिक्‍कत है।

राशिफल-
मेष-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं।आगे बढ़ेंगे। ओजस्‍वी और तेजस्‍वी बने रहेंगे। मानसिक, व्‍यवसायिक और शारीरिक रूप से अच्‍छे हैं। आपका कद बढ़ेगा। थोड़ी दुर्बलता जरूर बनी रहेगी लेकिन बहुत खराब स्थिति आपकी नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली को प्रणाम करें। अच्‍छा होगा।
वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल रहेंगी आर्थिक मामले में। शारीरिक मामले में करीब-करीब ठीक हैं। मानसिक भी थोड़ी समस्‍या रहेगी। प्रेम में दूरी रहेगी। व्‍यवसायिक मामले में मध्‍यम रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करें।

मिथुन-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। आर्थिक स्थिति सुलझेगी आपकी। शारीरिक स्थिति मध्‍यम लेकिन पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी बनी हुई लेकिन खराब नहीं है। थोड़ा बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। बहुत घबराएं नहीं। बचकर पार करें। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्थितियां पहले से बेहतर दिख रही हैं। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य,व्‍यापार सब पहले से बेहतर है। लाल वस्‍तु पास रखें। हनुमान जी का दर्शन करें।

सिंह-परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्‍तर में पहले से बेहतर है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यवसाय मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करते रहें।

तुला-जीवनसाथी से समीपता आएगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंददायक जीवन गुजरेगा। प्रेम मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से उत्‍तम की ओर जा रहे हैं। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक-विरोधी परास्‍त होंगे। पराक्रमी बने रहेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। मन भयभीत रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक है। लाल वस्‍तु पास रखें। मां काली की वंदना करें।

धनु-स्थिति भावनाओं में बहकर निर्णय लेने वाली होगी। भावुक बने रहेंगे। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं करेंगे। इससे बचिएगा। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक ठाक रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम बन सकते हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। घर में कुछ उत्‍सव होगा। लेकिन कलहकारी सृष्टि का भी सृजन दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,प्रेम और व्‍यापार ठीक-ठाक है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। भाइयों और मित्रों का साथ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। अपनों से उलझ सकते हैं। कुछ भी ज्‍यादा बोलने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छे समाचार मिलने लगेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!