नई दिल्ली(एजेंसी):स्मार्टफोन बाजार में हर रोज फोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए बेहतरीन फोन का चुनाव करना आसान नहीं होता। आज हम आपको 10 हजार से कम कीमत के बेहतरीन 4 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
LENEVO K3 NOTE
‘लेनेवो के3नोट’ में 5.5 इंच की 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले है। जब यह फोन लॉन्च हुआ था तो 10 हजार से कम कीमत वाले किसी फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन इतना नहीं था। इस फोन में 1.7 गीगाहट्र्ज की स्पीड पर चलने वाला 64 बिट का ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इसमें गेम ग्राफिक्स के लिए भी अलग से कार्ड दिया गया है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ‘के3 नोट’ में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के अलावा 32 जीबी तक का एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।
COOLPAD NOTE 3
चीन की कंपनी कूलपेड के इस फोन में 5.5 इंच की 720 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और 64 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का मेन कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। यह 4जी सपोर्ट करता है।
ASUS ZENPHONE 2 LASER
आसुस के जेनफोन 2 लेजर स्मार्टफोन में 5.5 इंच की 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। यह 1.2 गीगाहट्र्ज के क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर , 2 जीबी रैम और लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डुअल सिम वाला यह फोन 4जी सपोर्ट करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका मेन कैमरा ऑटोफोकस लेजर से लैस है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्ट फोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
YUREKA PLUS
माइक्रोमैक्स के यूरेका प्लस में 5.5 इंच की 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले स्क्रीन है। इस फोन 1.5 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। यूरेका प्लस में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाने की सुविधा है। यह फोन 13 मेगापिक्सल के मेन और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है। इसे 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में यह 8,999 में बेचा जाने लगा था। अभी ऑनलाइन साइटों पर इसकी अलग-अलग कीमत है।