कोरबा@M4S:कोरबा में हाथियों के आतंक के साथ भालुओं का आतंक कम नहीं हो रहा है,मंगलवार की सुबह खेत की ओर फसल देखने के लिए गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है।
करतला थाना क्षेत्र के सुअरलोट निवासी राधेलाल राठिया 43 वर्ष का खेत गांव में ही स्थित है। सुबह लगभग 6 बजे वह फसल देखने के लिए खेत की ओर गया हुआ था। इसी दौरान भालू से उसका सामना हो गया। भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में राधेलाल के जबड़ा व चेहरे में गंभीर चोट आई है। खून से लथपथ हालत में वह घर पहुंचा। जिसे परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। क्षेत्र में हाथियों के बाद भालू के आंतक से ग्रामीण दहशतजदा है।
हाथियों के साथ भालू का आतंक,भालू के हमले से ग्रामीण घायल
- Advertisement -