सड़कों में मवेशी छोड़ने पर लगेगा प्रतिदिन 2000 रुपए अर्थदण्ड

- Advertisement -

पशुपालकों को दी गई हिदायतए सड़कों पर स्वच्छंद विचरण हेतु न छोड़े पालतू जानवरद्ध
कोरबा@M4S: के मुख्य मार्गो व अन्य मार्गो पर पशुओं के स्वच्छंद विचरण करते पाये जाने पर निगम अब पशुओं के स्वामियों पर 2000रूपये का अर्थदण्डध्शमन शुल्क प्रतिदिन की दर से आरोपित करेगाए साथ ही पशु स्वामियों को खुराक की राशि भी देनी होगी। आयुक्त श्री राहुल देव के निर्देश पर निगम द्वारा पशु पालकों को हिदायत दी गई है कि अपने पालतू मवेशियों को अपने निजी परिसर में ही रखेंए उन्हें स्वच्छंद विचरण हेतु सड़कों पर न छोडंे़।
यहां उल्लेखनीय है कि नगर की सड़कोंए मुख्य व संपर्क मार्गो में पशुपालकों द्वारा अपने पालतू मवेशियों को स्वच्छंद विचरण हेतु खुला छोड़ दिया जा रहा हैए सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करते मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं घटित होती हैं तथा आमजन को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। आयुक्त श्री राहुल देव के निर्देश पर निगम द्वारा लगातार सड़कोंए मार्गो से मवेशियों को उठाकर कांजीघर व गोठान में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैए इसके बावजूद भी पशुपालकों द्वारा सड़कों पर लगातार अपने मवेशियों को स्वच्छंद विचरण हेतु छोड़ा जा रहा है। अब निगम इस पर कड़ी कार्यवाही करने जा रहा हैए निगम द्वारा यदि मार्गो पर पशुओं को विचरण करते हुए पाया जाता है तो  उन्हें कांजीघर में निरूद्ध कर पशुओं के स्वामियों पर 2000 रूपये का अर्थदण्डध्शमनशुल्क प्रतिदिन की दर से आरोपित करेगाए साथ ही पशु स्वामियों को खुराक की राशि भी देनी होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!