स्व मूल्यांकन में 5 शासकीय कार्यालयों को मिला लीडर गे्रड कलेक्टर पी दयानंद ने जारी किया परिणाम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत नगरीय निकाय क्षेत्रों के सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुखों द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डों पर स्व मूल्यांकन आनलाईन एंट्री के माध्यम से 3 अपे्रल तक किया गया था। जिसका परिणाम 4 अपे्रल को कलेक्टर पी. दयानंद द्वारा जारी किया गया। स्व मूल्यांकन आधार पर प्रविष्ट जानकारी के पश्चात 5 शासकीय कार्यालयों- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उप जिला निर्वाचन कार्यालय, एनआईसी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला आबकारी कार्यालय को लीडर-गे्रड हासिल हुआ।
कलेक्टर पी. दयानंद के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त अजय अग्रवाल के निर्देशन में स्व मूल्यांकन कार्यक्रम में जिले के कुल 61 शासकीय कार्यालयों द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तैयार वेबपोर्टल में 3 अप्रैल को शाम 5 बजे तक आॅनलाइन प्रविष्टी की गई थी। निर्धारित मापदण्डों के आधार पर जानकारी प्रविष्ट किये जाने के पश्चात नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तैयार किए पोर्टल में ही परिणाम की घोषणा आज की गई। जिसे जिला स्तर पर कलेक्टर पी. दयानंद ने आज वेबसाईट के माध्यम से जारी किया।
घोषित परिणाम में 5 विभाग को लीडर ग्रेड, 4 को एचीवर, 6 को परफार्मर, 10 को एस्पाइरेंट, 9 को लर्नर, 5 को पूअर वर्ग में चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर ने कम अंक प्राप्त करने वाले शासकीय कार्यालयों को उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों एवं भवनों के स्व मूल्यांकन के लिए विभागों को कार्यालय में उपलब्ध प्रसाधन, हैण्डवाश (बेसिन), कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, निर्धारित स्थान पर कचरा पेटी, कार्यालय में अनुपयोगी सामग्री का रखरखाव तथा कार्यालयीन सामग्री का उचित रखरखाव आदि मापदण्डों के आधार पर स्व मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गये थे।
अंक के आधार पर मिला गे्रड- स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों को ग्रेड का निर्धारण निर्धारित मापदण्डों की प्रतिपूर्ति के आधार पर की गई। इस श्रेणी में 18 से 20 अंक प्राप्त करने पर गे्रड-लीडर, 1 से 18 अंक प्राप्त होने पर गे्रड-अचीवर, 14 से 16 अंक में ग्रेड- परफार्मर, 12 से 14 अंक वालों को गे्रड- एसपाइरेंट, 1 से 12 अंक प्राप्त करने वालों को गे्रड-लर्नर तथा 10 से नीचे अंक हासिल करने वाले शासकीय कार्यालयों को गे्रड-पूअर प्रदान की गई है।
5 अपे्रल को वितरित किए जाएंगे प्रमाण पत्र- भारत सरकार के दिशा निर्देश अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों के कराये गए स्वमूल्यांकन के पश्चात प्रविष्टि पूर्ण करने वाले विभागों का गे्रड निर्धारण कर दिया गया है। सभी विभागों के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। प्रमाण पत्र का वितरण 5 अपे्रल को किया जायेगा।
निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने के साथ परिसर को स्वच्छ रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश- कलेक्टर पी. दयानंद ने नगरीय निकाय क्षेत्रों के अन्तर्गत सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय, भवनों, स्कूल, कालेजों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए प्रसाधन कक्ष, हाथ धोने बेसिन, निर्धारित स्थल पर कचरा पेटी, तथा कार्यालयीन परिसर को साफ-सुथरा बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कराये गये स्वमूल्यांकन में कम अंक प्राप्त करने वाले शासकीय कार्यालयों को विशेष रूप से निर्धारित मापदण्डों का पालन करते हुए स्वच्छता सुनिश्चित करने और पूअर गे्रड प्राप्त करने वाले विभागों को लीडर गे्रड हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!