शांति पूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर- एस पी ने मतदाताओं को दी बधाई कलेक्टर बोली-कोरबा जिले के मतदाताओं ने अच्छी तरह निभाई लोकतंत्र की परम्परा

- Advertisement -

कोरबा@m4s: जिले में नगरीय निकाय चुनावों में शांति पूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। बिना किसी विवाद के शांति और सौहार्द पूर्ण रूप से मतदान ख़त्म होने पर उन्होंने जिला वासियो को बधाई और शुभकामनाये दी है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा कि कोरबा जिले के मतदाताओं ने आज शांतिपूर्वक अपने मत डालकर लोकतंत्र की परम्परा का निर्वहन किया है और एक बार फिर यह प्रमाणित किया है कि इस देश में जनता ही सर्वोपरि है।
जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने जिले के नागरिको, मतदाताओं, जनप्रतिनिधियो, सुरक्षा बलों सहित सभी मतदान कर्मियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने नगरीय निकाय आम चुनाव 2019 कार्य से संबंद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों, मतदान दल कर्मियों, लिपिकों, भृत्यों और वाहन चालको के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कडी मेहनत की बदौलत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु जो मेहनत की थी आज वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!