धरमजयगढ़@M4S : शुक्रवार को धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया अपने क्षेत्र के दौरे में निकले हुए थे, इसी कड़ी में अचानक ग्राम पंचायत बोरो पहुंचे. जहाँ उन्होंने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने गाँव में सीसी रोड, हाई स्कूल में मंच निर्माण, पुलिया निर्माण, हैंडपंप में सोलर पंप समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. साथ ही ग्रामीणों के आग्रह पर कई कार्यों के लिए त्वरित स्वीकृति भी दी.
विधायक के औचक दौरे से उत्साहित ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. विधायक को अपने बीच पाकर उन्हें घेर लिया और अपनी समस्याएं बताई. जिसपर विधायक ने त्वरित एक्शन लेते हुए कई मांगो को स्वीकृति भी दे दी.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोरो के सरपंच, उपसरपंच, सचिव और पंचगण समेत ग्रामीण मौजूद थे.