वर्सटैप्पन ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के F1 चैंपियन

- Advertisement -

बार्लिनो(एजेंसी):मैक्स वर्सटैप्पन रविवार फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा ड्राइवर बने तो सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज भी स्पेनिश ग्रां प्री में सातवें स्थान पर रहे जिससे उनकी टीम को छह अंक मिले।

पेरेज की टीम के साथी निको हल्केनबर्ग हालांकि रेस पूरी नहीं कर पाये और तेल के रिसाव और आग के कारण शुरू में ही बाहर हो गए थे। आज के छह अंक से फोर्स इंडिया टीम चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर पहुंच गयी है।

किशोर ड्राइवर वर्सटैप्पन मर्सीडीज के पहले लैप की दुर्घटना का फायदा उठाकर सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन विजेता बने। रेड बुल की तरफ से पहली बार भाग ले रहे 18 वर्षीय वर्सटैप्पन ने अपनी 24वीं एफवन रेस में पहली जीत दर्ज की।

नीदरलैंड का यह ड्राइवर अभी 18 वर्ष 228 दिन का है। उन्होंने चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 21 साल 74 दिन की उम्र में रेड बुल के ड्राइवर के रूप में खिताब जीता था। वर्सटैप्पन ने कहा कि यह शानदार है। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!