राहुल ने मोदी सरकार पर किए ये 10 वार, पीएम की स्कीम का उड़ाया मजाक

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):लोकसभा में  राहुल गांधी ने बुधवार को अपने भाषण के दौरान जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने रोहित वेमूला से लेकर जेएनयू मद्दे पर सरकार की जमकर खिचाईं की। काले धन पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि काले धन को सफेद करवा रही मोदी सरकार, यह सरकार की फेयर एंड लवली स्कीम है।राहुल ने सरकार को दलित और गरीब विरोधी तक करार दिया। जानें उनके भाषण की खास बातें:

1.लोकसभा में बोले राहुल गांधी- दलित और गरीब विरोधी है सरकार।
2.मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन पर बोले राहुल गांधी- मेक इन इंडिया का सिर्फ बब्बर शेर ही दिखता है, काम नहीं दिखता।
3.राहुल गांधी ने उठाए सवाल-कोर्ट में शिक्षकों, छात्रों और मीडिया को पीटा गया पीएम क्यों चुप रहे?
4.काले धन के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा,  काले धन को सफेद करवा रही मोदी सरकार, यह सरकार की फेयर एंड लवली स्कीम है।
5.लोकसभा में बोले राहुल गांधी- मोदीजी बताएं कितने नौजवानों को दिए रोजगार।

6. दालों की बढती कीमतों पर राहुल गांधी ने कहा, दाल की कीमत 200 रुपए किलो हो गई।
7.राहुल गांधी ने कहा, सावरकर आपके नहीं हैं क्या? आपने उन्हें उठा कर फेंक दिया क्या, जवाब दें।
8. राहुल गांधी ने  कहा, आप ना जेएनयू को कुचल पाएंगे ना ही इस देश के गरीब लोगों को।
9.लोकसभा में बोले राहुल गांधी- रोहित वेमुला ने सरकार के दबाव में की आत्महत्या।
10.लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, मनरेगा को कोसते थे मोदी, अब उसके लिए पैसे बढ़ाए?
11. आरएसएस पर निशाना साधते हुए बोले राहुल गांधी: मैं आरएसएस वाला नहीं हूं मुझसे गलतियां होती हैं

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!