राशिफल 11 जुलाई2020 : कर्क राशि के जातकों का भाग्यवश बनेगा कोई काम और कन्या को मिलेगा जीवनसाथी का साथ, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-वृषभ राशि में शुक्र हैं। सूर्य, बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा और मंगल लक्ष्‍मी योग बनाकर मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। अभी भी बुध, गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं। धीरे-धीरे, थोड़ी-थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों के बाद हम लोग पूरे ढंग से इन सारी चीजों से उबर जाएंगे। धैर्य रखने की आवश्‍यकता है। ईश्‍वर में आस्‍था रखने की जरूरत है। सब आगे चलकर ठीक हो जाएगा।

राशिफल-
मेष-थोड़ी पलायनवादी सोच के शिकार हो सकते हैं। भागेंगे लेकिन बहुत जल्‍दी सुअवसर प्राप्‍त होगा। धैर्य की जरूरत है। धैर्य से चलें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। आने वाला दिन आपका होगा। बिल्‍कुल परेशान न हों। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। व्‍यवसायिक स्‍तर पर लाभ मिलेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष से लाभ मिलेगा। व्‍यवसायिक स्थिति सुधरेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। लेकिन प्रेम बना रहेगा। कुल मिलाकर पहले से बेहतर स्थिति दिख रही है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-भाग्‍यवश कोई लाभ मिलेगा। प्रेम और व्‍यवसाय से कुछ लाभ के अवसर मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से सुधार की तरफ है। कुल मिलाकर आपका अच्‍छा समय है। हनुमानजी को प्रणाम करते रहें।

सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। बजरंग बाण का पाठ करते रहें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-जीवनसाथी से लगाव बढ़ेगा।व्‍यवसायिक स्थिति सुधरेगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। नवसम्‍बन्‍ध का आगमन होगा। शादी तय हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम में मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-विरोधी परास्‍त होंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं और थोड़ी दूरी बनी रहेगी। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक-स्थिति ठीक है। लेकिन भावनाओं में बहकर, अक्रामक होकर कोई निर्णय नहीं लें। जो लोग आर्मी में हैं, पढ़ाई-लिखाई करना चाहते हैं, ट्रेनिंग हो रही है उनके लिए बड़ा अच्‍छा अवसर है। प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार ठीक-ठाक और स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक चल रहा है। हनुमान जी को प्रणाम करते रहें।

धनु-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। गृहकलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से यह समय मध्‍यम साबित हो सकता है। हनुमान जी को प्रणाम करते रहें। उनकी भक्ति करते रहें।

मकर-पराक्रम रंग लाएगा। योजनाएं फलीभूत होंगी। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण, प्रेम के दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। व्‍यवसाय में सफलता का योग है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मां काली की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति खराब है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-चार चांद लग रहा है। ओजस्‍वी, तेजस्‍वी बने रहेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी। भाग्‍यवश कोई काम सुधरेगा। प्रेम में निकटता आएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!