बिलासपुर रेल मंडल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता शपथ-समारोह का आयोजन

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:भारत सरकार द्वारा गांधी जी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से पूरे भारत वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता हेतु राष्ट्रीय साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गांधी जी की 150वीं जयंती 02 अक्टूबर 2019 तक गंदगी को पूरे देश से हटाने का संकल्प लिया गया है। देश की जीवन रेखा कहलाने वाली भारतीय रेलवे भी राष्ट्रीय साफ-सफाई अभियान से जुडकर विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है।

इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के सभी कार्यालयों, स्टेशनों, कालोनियों, वर्कशाॅप एवं फील्ड यूनिटों में विशेष स्वच्छता अभियान दिनांक 28 फरवरी से 15 मार्च 2016 तक चलाया जा रहा है।DSC02612

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज दिनांक 14 मार्च 2016 को मंडल रेल प्रबंधक परिसर में आयोजित समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री एस.के.सोलंकी द्वारा दोपहर 01.35 बजे स्वच्छता-शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्रीमती रश्मि गौतम, वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता, श्री एस.के.सेनापती, वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री आशुतोष श्रीवास्तव, वरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री बी.रामाकृृष्णा, वरि.मंडल विद्युत अभियंता श्री आर.के.साहू सहित अधिकाधिक संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी-गण उपस्थित थे।

स्वच्छता-शपथ के दौरान उपस्थित सभी रेल परिवार के सदस्यों द्वारा स्वच्छता के प्रति सजग रहने, श्रमदान के तहत स्वच्छता हेतु समय देने, गंदगी नही करने एवं नही करने देने तथा गंदगी को देश से दूर भगाकर भारत माता की सेवा करने की शपथ ली गई।

रेल प्रशासन आमजनों से आग्रह करता है कि वे भी स्वच्छता के प्रति अपने कदम बढाएं क्योंकि स्वच्छता की तरफ बढाया गया हर एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!