बालको महिला मंडल अध्यक्ष अनिता शर्मा के निर्देशन में रामायण पर आधारितलघु नाटक का हुआ मंचन।
पात्रों के बेहतरीन अभिनय को देख कला प्रेमी हुए प्रभावित।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक विकासशर्मा ने बालको महिला मंडल की बेहतरीन प्रस्तुति को सराहा।
कोरबा@M4S:बालको महिला मंडल अध्यक्ष अनिता शर्मा के निर्देशन में मंडल की सदस्याओं ने रामायण पर आधारित लघु नाटक का मंचन किया। आकर्षक वेशभूषा, बेहतरीन संवाद अदायगी एवं गीत-संगीत की पृष्ठभूमि परकलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय और नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालको के मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा ने बेहतरीन आयोजन के लिए बालको महिला मंडल की टीम को बधाई एवंबालको परिवार के समस्त सदस्यों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम बालको के एक्सपर्ट क्लब में आयोजितहुआ।
विकास शर्मा ने अपने उद्बोधन में लघु नाटक की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लघु नाटक के हर एक किरदार ने अपनेजीवंत अभिनय से रामायण के पात्रों को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने रामायण के पात्र रावण के कुछ संवादों कीप्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बतायाकि बालको महिला मंडल की सदस्याओं ने लगभग डेढ़ महीने की मेहनत से लघु नाटक तैयार किया। नाटक की तैयारी केदौरान कई चुनौतियां आईं जिन पर मंडल की सदस्याओं ने अपनी रचनात्मकता और एकजुटता से विजय पाई। श्रीमती शर्मा नेसभी पात्रों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में बालको के एल्यूमिनियम व्यवसाय प्रमुख श्री दीपक प्रसाद,ऊर्जा प्रमुख श्री जी. वेंकटरेड्डी, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री रोहित सोनी, उप मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री संदीप मोदी, वाणिज्यप्रमुख श्री हर्षपाल सिंह, बिजनेस कंट्रोलर श्री प्रहलाद रावत, सुरक्षा महाप्रबंधक श्री अवतार सिंह, बालको महिला मंडल कीपदाधिकारी श्रीमती स्वाति प्रसाद, श्रीमती सुधा रेड्डी, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती ईशिता सिंह तथा महिला मंडल कोर कमिटीकी सदस्याएं श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती कुमुद रंजन, श्रीमती शर्मिला पाठक और श्रीमती धर्मिष्ठा रजावत सहित बालकोपरिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे।
संवादों तथा गीत-संगीत की पृष्ठभूमि पर श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती अंकिता वर्मा, श्रीमती सोनलचंद्राकर, श्रीमती पल्लवी पाटिल, श्रीमती अंकिता सिंह, श्रीमती अंकिता जैन, श्रीमती श्वेता सोलंकी, श्रीमती तामसी बनर्जी,श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती रूचि भूपतावत, श्रीमती मोहिनी नामदेव, श्रीमती शालिनी तिवारी, श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव,श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती मृणाली जेटाले, श्रीमती कीर्ति मोदी, श्रीमती पुष्पा भूसानिया, श्रीमती शेफाली रावत, श्रीमती कीर्तिलखेरा, श्रीमती धर्मिष्ठा रजावत, सुश्री संचिता चनाना और सुश्री लीमा मार्टिन ने रामायण के पात्रों का अभिनय किया। श्रीविकास शर्मा, श्री भास्कर चौधुरी, डॉ. विवेक सिन्हा, श्री नीरज त्रिवेदी, श्री आशीष रंजन, श्री विवेक सिंह, श्री शाश्वत पाठक,श्रीमती कुमुद रंजन, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव, श्रीमती धर्मिष्ठा रजावत, श्रीमती शर्मिला पाठक औरश्री दीपक विश्वकर्मा ने पात्रों के लिए संवादों की प्रस्तुति दी। श्रीमती शर्मिला पाठक और श्रीमती धर्मिष्ठा रजावत ने पटकथालेखन में योगदान दिया। कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहयोग करने वाले बालको परिवार के सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम का संयोजन अर्चना त्रिवेदी ने तथा संचालन दिल्ली पब्लिक स्कूल,
बालको के शिक्षक भास्कर चौधुरी नेकिया।