प्रभारी मंत्री डा. प्रेम साय सिंह ने कोरबा जिला मुख्यालय में किया ध्वजारोहण, शहीदों के परिवारों का किया सम्मान

- Advertisement -

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया
कोरबा@M4S:कोरबा में देश की आजादी की 73 वां स्वतंत्रता दिवस उमंग और हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस पर आज इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डा. प्रेम साय सिंह टेकाम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का भी वाचन किया। डा.टेकाम ने कोरबा वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अग्रणी छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग और पीटी का प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 12 शहीदों के परिजनों का शाल श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान किया गया और उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। समारोह में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर रेणु अग्रवाल, पूर्व विधायकश्यामलाल कंवर, राजकिशोर प्रसाद, सुरेन्द्र जायसवाल, कलेक्टर किरण कौशल पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिह मीणा, जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन, नगर निगम आयुक्त राहुल देव, अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती प्रियंका महोबिया, नेपाल सिंह नैरोजी सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में सशस्त्र सुरक्षा बलों, एनसीसी और स्काउट गाईड के 11 दलों ने परेड कमांडर आरआई श्री संजय कुमार साहू के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सुबेदार भुवनेश्वर कश्यप सहायक परेड कमांडर रहे। मार्च पास्ट में एसआई श्री इंद्रनील मजूमदार के नेतृत्व में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, प्लाटून कमांडर सतीश पाण्डेय के नेत्त्व में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एएसआई सुरेश कुमार जोगी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल पुरूष, एएसआई नीलम केरकेट्टा के नेतृत्व में महिला जिला पुलिस बल और एएसआई श्री अजय सोनवानी के नेतृत्व में होमगार्ड के दल शामिल हुए। सीनियर डिविजन एनसीसी बालक समूह ने श्री सुभम प्रजापति के नेतृत्व में, सीनियर डिविजन एनसीसी बालिका समूह ने कुमारी अर्चना टोप्पो के नेतृत्व में, जुनियर डिविजन एनसीसी बालक समूह ने श्री लीला राम साहू के नेतृत्व में और जुनियर डिविजन एनसीसी बालिका समूह ने कुमारी मेनका चैहान के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया । स्काउट गाईड वर्ग में रोवर श्री जगन्नाथ सिंह के नेतृत्व में स्काउट दल और कुमारी दिव्या विश्वकर्मा के नेतृत्व में गाईड दल ने भी मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। पायलट कैडेट के रूप में कुमारी प्रगति साहू, कुमारी अगस्त सिदार, श्री भुवनेश्वर साहू और श्री योगेश साहू ने अतिथियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। ध्वज प्रभारी के रूप में भारत स्काउट-गाईड के कोरबा प्रभारी श्री सादिक शेख और उत्तरा मानिकपुरी ने कार्यक्रम के संचालन में अपना योगदान दिया।
परेड में सीआईएसएफ प्रथम- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल में परेड की प्रस्तुति दी गई। परेड प्रोफेशनल में प्रथम स्थान सीआईएसएफ, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और तृतीय स्थान जिला पुलिस बल कोरबा को प्राप्त हुआ और जिला पुलिस बल (महिला) को परेड के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। नान प्रोफेशनल परेड सीनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर डिविजन को प्रथम और एनसीसी सीनियर विंग के दल को द्वितीय स्थान, नान प्रोफेशनल जूनियर वर्ग में एनसीसी जुनियर दल को प्रथम, एनसीसी जूनियर विंग को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गाईड दल को तृतीय और स्काउट के दल को सांत्वना पुरस्कार मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में साडा स्कूल कोरबा को प्रथम पुरस्कार- स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पांच विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेणी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनएनडीसी को द्वितीय ओैर डीडीएम पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।संस्कार भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंगापुर कोरबा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों को मिले पुरस्कार- स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 37 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री डा.पे्रमसाय सिंह टेकाम ने आज पुरस्कृत किया। इनमें राजस्व विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, नगर सेना, मछली पालन, खनिज विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, स्वास्थ्य, कृषि, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा और पुलिस विभाग के कर्मचारी-अधिकारी शामिल हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!