पुल पर अटका ट्रेलर, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कुदुरमाल मार्ग पर कोयला लदा एक ट्रेलर हसदेव नदी में गिरते-गिरते बच गया। ट्रेलर का केबिन वाला हिस्सा पुल पर अटक गया और चालक-परिचालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक-सीजी 12 एस 6174 का चालक-परिचालक दीपका से कोयला लाद कर सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग से होते हुए कुदरमाल के रास्ते उरगा होकर चांपा जाने निकले थे। कुदुरमाल मार्ग से गुजरते वक्त हसदेव नदी पर बने पुल को पार करते समय अनियंत्रित होकर ट्रेलर टूटे हुए रेलिंग से हसदेव नदी की ओर जा बढ़ी। गनीमत रही की चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रेलर की रफ्तार थम गई और केबिन वाला हिस्सा ही पुल से आगे बढ़ पाया। डाला में कोयला लदा होने के कारण वजन सड़क की ओर रहा और ट्रेलर गिरने से बच गई। याद रहे चौबीस घंटा पहले ही इसी पुल से गुजरते वक्त शासकीय राशन ले जा रहा ट्रक डूब गया। छग स्टेट सिविल सोसाइटी कार्पाेरेशन का एक ट्रक सीजी 04 जेसी 2280 देवरमाल के सोसायटी में चावल खाली कर सेमीपाली के उचित मूल्य दुकान में राशन खाली करने रवाना हुआ था। ट्रक अभी देवरमाल के कुछ ही दूर पहुंचा था कि ट्रक का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक नहर में जा गिरी। हादसे की वजह ट्रक का पट्टा टूटना बताया जा रहा है। गनीमत रही की ड्राइवर और क्लीनर हादसे के पहले ही ट्रक से बाहर कूद गए जिससे उनकी जान बच गयी। वहीं नहर में डूबा ट्रक नजर नहीं आ रहा है जिसकी खोजबीन कर निकालने की कवायद की जा रही है। नहर का बहाव तेज होने की वजह से ट्रक को ढूंढने में दिक्कत आ रही है। ट्रक में लोड चावल बह गए और शक्कर घुल गए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!